बर्मिंघम में आयोजित हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में सोमवार (1 अगस्त) को चौथा दिन है. वेटलिफ्टिंग और क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारतीय महिला लॉन बॉल टीम (Indian Women Lawn Ball Team) ने न्यूजीलैंड को 16-13 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: भारत के वेटलिफ्टर मचा रहे धमाल, अचिंता शेउली ने जिताया तीसरा गोल्ड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी के साथ भारत का कम से कम एक मेडल और पक्का हो गया है. भारत का फाइनल मैच साउथ अफ्रीका की टीम से कल यानि 2 अगस्त को होगा. भारत की इस चार लोगों के टीम में पिंकी, लवली चौबे, नयनमोकी सायकिया और रूपा रानी टिर्की शामिल थीं. अंतिम समय तक इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली. शुरुआती समय में भारतीय टीम 6-1 से पीछे थी. लेकिन उसने दमदार वापसी की और गोल्ड मेडल पक्का कर लिया.

यह भी पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत, 1 अगस्त का पूरा शेड्यूल: फाइनल पर होंगी बैडमिंटन, टेबल टेनिस टीमों की नजर

इस पदक का रंग क्या होगा इसका निर्णय अब मंगलवार को होने वाले फाइनल मैच में होगा. यह फिलहाल भारत का 7वां मेडल होगा. बता दें कि इससे पहले भारत ने 6 मेडल अभी तक इन खेलों में जीत लिए हैं.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन में भारतीय एथलीट दुती चंद ने LGBTQ+ का झंडा फहराया

ये सभी 6 मेडल भारत को वेटलिफ्टिंग में मिले हैं. तीन स्वर्ण पदक भारत के लिए जेरेमी लालरिनुंगा, मीराबाई चानू और अचिंत शिवली ने जीते हैं. वहीं बिंद्यारानी देवी और संकेत सरगर सिल्वर मेडल अपने नाम किए. वहीं गुरुराज पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने घाना का किया हाल बेहाल, दर्ज की बड़ी जीत

भारतीय चौकड़ी ने रचा इतिहास

भारतीय महिला लॉन बॉल टीम ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जगह पक्की की थी. ये ऐसा पहला मौका है कि भारतीय महिला लॉन बॉल टीम ने ने फाइनल में जगह बनाई है. वहीं यह भी पहली बार होगा कि भारत को लॉन बॉल में कोई मेडल मिलेगा.