कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारतीय दल का तीसरा गोल्ड मेडल (Gold Medal) आ चुका है. वेटलिफ्टर अचिंता शेउली (Achinta Sheuli) ने मेंस 73 किलोग्राम इवेंट में गेम्स रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता. ये भारत का तीसरा गोल्ड और कुल छठा मेडल है. ये सभी मेडल अभी तक वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) में ही आए हैं. भारत वेटलिफ्टिंग में अब तक 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन में भारतीय एथलीट दुती चंद ने LGBTQ+ का झंडा फहराया

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, अचिंता शेउली ने स्नैच राउंड टाॅप पर रहते हुए खत्म किया. उन्होंने पहले प्रयास में 137 किलो, दूसरे प्रयास में 140 किलो और तीसरे प्रयास में 143 किलो का वजन उठाया था. उनका पर्सनल बेस्ट 143 किलो रहा.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने घाना का किया हाल बेहाल, दर्ज की बड़ी जीत

इसके बाद क्लीन एंड जर्क राउंड में अचिंता ने पहले प्रयास में 166 किलो का वजन उठाया जोकि कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड भी है. इसके बाद उन्होंने दूसरे प्रयास में 170 किलो वजन उठाने का प्रयास किया, लेकिन वह विफल रहे. तीसरे प्रयास में फिर उन्होंने 170 किलो वजन उठाया और अपने ही रिकॉर्ड में सुधार किया. अचिंता ने स्नैच राउंड में 143 किलो और क्लीन एंड जर्क राउंड में 170 किलो वजन उठाकर कुल 313 किलो वजन उठाया जोकि कॉमनवेल्थ गेम्स में रिकॉर्ड भी है.

यह भी पढ़ें: CWG 2022 INDW v PAKW: भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, 8 विकेट से जीता मैच

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक भारत के 7 वेटलिफ्टर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं और इनमें से 6 मेडल जीतने में कामयाब रहे. संकेत सरगर ने 55 किलोग्राम कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का खाता खोला. इसके बाद गुरुराजा पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. फिर मीराबाई चानू ने भारत के लिए CWG 2022 का पहला गोल्ड मेडल जीता. बिंद्यारानी देवी ने सिल्वर मेडल जीता. इसके बाद अगले दिन 31 जुलाई को जेरेमी लालरिनुंगा ने गोल्ड जीतकर भारत को पांचवां मेडल जिताया. पॉपी हजारिका मेडल से चूक गई. हालांकि, देर रात अचिंता शेउली ने गोल्ड जीतकर भारत को तीसरा पीला तमगा और कुल छठा मेडल जिताया.