कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में 3 अगस्त 2022, बुधवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कनाडा की टीम को 8-0 से मात दी. इस जीत के साथ टीम इंडिया ग्रुप-बी में पहले स्थान पर पहुंच चुकी है. भारतीय टीम ने अपने तीन मुकाबलों में 7 अंक प्राप्त किए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने कनाडा से पहले घाना को हराया था. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ मैच ड्रॉ हो गया था.
यह भी पढ़ें: CWG 2022: भारतीय महिला हॉकी टीम कनाडा को हराकर सेमी फाइनल में पहुंची
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पहले क्वार्टर में कनाडा पर 2-0 की बढ़त बना ली थी. इस क्वार्टर में इंडिया की तरफ से हरमनप्रीत सिंह और अमित रोहिदास ने गोल दागे थे.
यह भी पढ़ें: CWG 2022: वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत का 14वां पदक
इसके बाद हाफ टाइम तक भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कनाडा पर 40 की बड़ी बढ़त बना ली थी भारत की तरफ से चार अलग-अलग खिलाड़ियों ने गोल दागे थे टीम इंडिया ने पहले दो गोल पहले क्वार्टर में और बाद के दो गोल दूसरे क्वार्टर में दागे थे हरमनप्रीत सिंह अमित रोहिदास ललित उपाध्याय और गुंजन सिंह भारत ने टीम इंडिया के लिए गोल दागे थे.
यह भी पढ़ें: VIDEO: CWG में छाया सिद्धू मूसेवाला का स्टाइल! विजय ठाकुर ने दी श्रद्धांजलि
इसके बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने चार और गोल दागकर कनाडा को 8-0 से बुरी तरह से हराया. इस मुकाबले को जीतकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने महत्वपूर्ण 7 अंक प्राप्त किए. अब देखना दिलचस्प रहेगा कि भारतीय पुरुष टीम अपने आने वाले मुकाबलों में कैसा प्रदर्शन करती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत अब तक 14 पदक जीत चुका है. इनमें पांच स्वर्ण, पांच रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं.