Justin Bieber Family: एक ऐसी आवाज जिसके जादू ने हर किसी का दिल जीता है. उस कलाकार का नाम जस्टिन बीबर है. हॉलीवुड के पॉपलुर सिंगर और एक्टर जस्टिन बीबर को आज के समय में लगभग हर कोई जानता है. वे हमेशा अपने शानदार गानों के जरिए लोगों के दिलों में राज करते हैं और इतना ही नहीं उन्होंने अपने म्यूजिक वीडियोज में एक्टिंग करके लोगों को हैरान किया. जस्टिन ने बहुत कम उम्र में गाना शुरू कर दिया था और आज वो जिस मुकाम पर हैं उसके लिए हर कोई तरसता है. चलिए आपको जस्टिन बीबर से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Gadar 2 में अमरीश पुरी का रिप्लेशमेंट कौन?

जस्टिन बीबर के परिवार में कौन-कौन है? (Justin Bieber Family)

1 मार्च, 1994 को जस्टिन बीबर का जन्म कनाडा में ओंटारियो के शहर लंदन में हुआ था. जस्टिन के पिता Jeremy Bieber और मां Pattie Mallette हैं. जस्टिन की एक छोटी बहन Allie Bieber हैं जिन्हें एक्टिंग करने का शौक है. जस्टिन की वाइफ Hailey Bieber हैं जो एक अमेरिकन मॉडल हैं और कुछ हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं. जस्टिन बीबर का पूरा नाम जस्टिन ड्रियू बीबर है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जस्टिन बीबर के जन्म के समय उनकी मां मात्र 17 साल की थीं. खबर ये भी है कि उनके पैरेंट्स ने कभी शादी नहीं लेकिन दोनों दोस्त की तरह आज भी साथ हैं. जस्टिन भारत में भी काफी फेमस हैं और बहुत कम उम्र से उन्होंने गाना शुरू किया था और आज दुनियाभर में मशहूर हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब जस्टिन बीबर 12 साल के थे तब अक्सर गाना गाया करते थे. वे गाना खुद ही बनाकर गाते थे इस चीज को उनकी मां ने ओबजर्व किया. इसके बाद एक दिन जब जस्टिन गा रहे थे तब उनकी मां ने उनके गाने को रिकॉर्ड करके यूट्यूब पर अपलोड कर दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया. इसके बाद अमेरिकी बिजनेसमैन स्कूटर ब्रॉन ने उन्हें संगीत की दुनिया में आने के लिए तैयार किया और आज जस्टिन इंटरनेशनल स्टार हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber)


जस्टिन बीबर का कॉन्सर्ट जब भारत में हुआ था तब करोड़ों रुपये के टिकट्स बिक गए थे इससे पता चलता है कि भारत में भी उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. जस्टिन बीबर अपने गाने खुद लिखते हैं, कंपोज करते भी करते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन है उर्फी जावेद की बहन डॉली जावेद? खूबसूरती देख ठहर जाएगी आपकी नजर