इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का 23वां मैच पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और अभी भी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए खेल रही पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच है. जहां मंगलवार रात को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस सीजन का अपना पहला मैच जीत लिया है. वहीं, मुंबई भी आज पहली जीत की तलाश में मैदान पर उतरेगी. मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अब तक बिना जीत के 4 मैच खेल लिए हैं. पंजाब किंग्स की बात करें तो उसे अब तक दो मैच में जीत और इतने ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है. 

यह भी पढ़ें: एंड्रयू मैकडोनाल्ड बने ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच, IPL में निभाई है बड़ी भूमिका

मुंबई और पंजाब के बीच ये मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 13 अप्रैल को शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मैचों में से 15 मुंबई इंडियंस ने और 13 पंजाब किंग्स ने जीते हैं. 2019 से बात करें तो दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है. दोनों टीमों ने तीन-तीन मुकाबले जीते हैं. 

मुंबई इंडियंस इस मैच के लिए अपनी पालयिंग XI में दो बदलाव कर सकती है. दोनों बदलाव गेंदबाजी को मजबूत करने वाले हो सकते हैं. पहला तो रमनदीप सिंह की जगह फैबियन ऐलन को लाना, जोकि बाएं हाथ के स्पिनर हैं. वह निचले क्रम में तेज गति से रन बटोर सकते हैं. दूसरे बदलाव के रूप में वह जयदेव उनादकट या बासिल थंपी में से किसी एक की जगह टायमल मिल्स को प्लेइंग XI में वापस शामिल कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने शमी को दी गाली! ट्विटर यूजर्स ने दिमाग ठिकाने लगा दिए

मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग XI: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कायरन पोलार्ड, फैबियन एलन, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टायमल मिल्स, जयदेव उनादकट/बासिल थम्पी.   

पंजाब किंग्स बिना बदलाव के एक बार फिर उसी प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है. 

पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग XI: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, वैभव अरोड़ा. 

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या से हुई बड़ी गलती, गुजरात टाइटंस ने दो पॉइंट्स गंवाए