क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) को ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम (Australian men’s cricket team) का सभी फॉर्मेट के लिए फुल टाइम हेड कोच नियुक्त किया है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने इसी साल फरवरी के शुरुआती दिनों में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से मैकडोनाल्ड टीम के अंतरिम कोच नियुक्त किए गए थे. ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज और इकलौते टी20 में मिली जीत के बाद मैकडोनाल्ड को चार साल के लिए फुल टाइम कोच बनाने का निर्णय लिया गया है. 

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने शमी को दी गाली! ट्विटर यूजर्स ने दिमाग ठिकाने लगा दिए

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ निक हॉकली ने कहा, “एंड्रयू ने पहले ही दिखा दिया है कि वह एक उत्कृष्ट हेड कोच हैं. एंड्रयू, पैट कमिंस और ऐरॉन फिंच के नेतृत्व में पाकिस्तान के पूरे दौरे पर टीम ने जिस तरह से खेल और सम्मान दिखाया उसपर हमें गर्व है. हमें ख़ुशी है कि एंड्रयू अब इस भूमिका में परमानेंट होंगे.”

लैंगर के कोच रहते असिस्टेंट कोच की भूमिका निभाने के अलावा 40 वर्षीय मैकडोनाल्ड के पास कोचिंग का काफी अनुभव है. उन्होंने विक्टोरिया और मेलबर्न रेनेगेड्स को क्रमशः डोमेस्टिक और बिग बैश लीग चैंपियन बनाया है. कोच रहते हुए उन्होंने 2018-19 सीजन में शैफील्ड शील्ड, मार्श कप और BBL का खिताब जीता है. वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच भी रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या से हुई बड़ी गलती, गुजरात टाइटंस ने दो पॉइंट्स गंवाए

कोच बनाए जाने के बाद मैकडोनाल्ड ने ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड को धन्यवाद दिया है और अपनी भूमिका को लेकर उत्साहित हैं.

मैकडोनाल्ड के लिए हालांकि ऑस्ट्रेलिया के कोच के तौर पर कार्यकाल आसान नहीं होगा। उनके आगे कई चुनौतियां हैं जिसमें विश्व कप में अपने खिताब का बचाव करने के साथ-साथ श्रीलंका और भारत का दौरा भी शामिल है. 

यह भी पढ़ें: भुवनेश्वर कुमार ने IPL 2022 में बना दिया गेंदबाजी का शर्मनाक रिकॉर्ड