गुजरात टाइटंस (GT) को सोमवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) की पहली हार का सामना करना पड़ा था. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने उन्हें चारो खाने चित कर दिया था. टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने शानदार अर्धशतक जड़ टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन तक पहुंचाया था. हालांकि, सनराइजर्स ने 5 गेंद रहते टारगेट का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया. सनराइजर्स के लिए केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और अंत में निकोलस पूरन ने विनिंग रन बनाए.     

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या से हुई बड़ी गलती, गुजरात टाइटंस ने दो पॉइंट्स गंवाए

यह भी पढ़ें: भुवनेश्वर कुमार ने IPL 2022 में बना दिया गेंदबाजी का शर्मनाक रिकॉर्ड

सनराइजर्स के चेस के दौरान गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपना आप खो दिया और मोहम्मद शमी पर भड़क उठे. हार्दिक की 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर थर्ड मैन पर खड़े मोहम्मद शमी ने राहुल त्रिपाठी के शॉट पर कैच का प्रयास नहीं किया था, गेंद उनसे थोड़ी आगे गिरी थी. कैच करना बेहद मुश्किल होता, लेकिन शमी प्रयास कर सकते थे. ऐसे में झुंझलाये हार्दिक के मुंह से अपशब्द निकल गए. गुजरात इस समय विकेट की तलाश में थी. 

हार्दिक पांड्या ने खोया ‘कूल’ 

हार्दिक पांड्या की क्रिकेट प्रशंसकों द्वारा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर अपना आपा खोने के लिए काफी आलोचना की गई. हार्दिक के इस रिएक्शन से फैंस खुश नहीं थे.

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर हार्दिक पांड्या के 50 और अभिनव मनोहर के 35 रन की बदौलत 162 रन बनाए. इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान विलियमसन के अर्धशतक, ओपनर अभिषेक शर्मा के 42 और निकोलस पूरन के नाबाद 34 रन की बदौलत मात्र दो विकेट खोकर 19.1 ओवर में मैच जीत लिया.    

यह भी पढ़ें: Dipika Pallikal ने World Squash में जीते दो गोल्ड, पति ने IPL में मचाया है गर्दा