Cristiano Ronaldo Net Worth In Hindi: पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस समय दुनिया के सबसे महंगे और अधिक कमाई करने वाले फुटबॉलर हैं. आपको बता दें कि पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल प्लेयर क्रिस्ट्रियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo Age) 37 साल के हैं. उम्र के इस पड़ाव पर आते आते उन्होंने तमाम उपलब्धियां हासिल की हैं. पूरी दुनिया में स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैंस (Cristiano Ronaldo Fans) मौजूद हैं. उन्होंने खेल में अपने शानदार प्रदर्शन से पूरी दुनिया में ख्याति हासिल की है. गौरतलब है कि अपने खेल में शानदार परफॉर्मेंस से उन्होंने जितनी शौहरत कमाई है. उतनी ही उन्होंने दौलत भी कमाई है. अपने प्रोफेशनल करियर ( Net Worth Of Cristiano Ronaldo ) में रोनाल्डो ने हजारों करोड़ की संपत्ति अर्जित की है..

यह भी पढ़ें: FIFA वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में किन 4 टीमों ने बनाई जगह? आगे का शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग चैनल जानें

फोर्ब्स के अनुसार, स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो साल 2021 में सबसे ज्यादा कमाई (Ronaldo Networth 2022) वाले फुटबॉलर्स की लिस्ट में टॉप पर रह चुके हैं. बता दें कि मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने साल 2021 (Ronaldo Networth 2021) में लगभग125 मिलियन डॉलर (करीब 980 करोड़ रुपये) की कमाई की थी. वहीं अगर इससे पहले 2020 (Ronaldo Networth 2020) की बात करें, तो उन्होंने करीब 858 करोड़ रुपये कमाए थे. वर्तमान समय की बात करें, तो फिलहाल मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब से कोई संबंध नहीं है. 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, बताया- सर्वकालिक महान

खेल में शानदार प्रदर्शन करने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो सोशल मीडिया के माध्यम से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं. जी हां, दरअसल इंस्टाग्राम (Cristiano Ronaldo Instagram)  पर उन्हें 50 करोड़ से अधिक लोग फॉलो करते हैं. ऐसे में आपको बता दें कि  क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो प्रत्‍येक इंस्‍टाग्राम पोस्ट करने के 11 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वहीं साल 2021 में रोनाल्डो ने  60 मिलियन डॉलर सैलरी से और 55 मिलियन डॉलर विज्ञापनों से कमाई की थी. goal.com के मुताबिक,  क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने करियर में अब तक करीब 500 मिलियन डॉलर (करीब 4100 करोड़ रुपये) से ज्यादा की कमाई कर चुके हैं.