विश्व का सबसे पुराना खेल कौन सा है इसको लेकर मतभेद है, मैंने बहुत जगह पढ़ा की पोलो पर मेरे कुछ दोस्तों का कहना है कि कुश्ती सबसे पुराना खेल है. ओलंपिक के हिसाब से दौड़ (Running) सबसे पुराना खेल है. 776 BC में दौड़ ओलंपिक में शामिल इकलौता खेल था. दिमाग के खेल की बात करें तो चौसर (Chausar) सबसे पुराना खेल लगता है, क्योंकि महाभारत के दौरान इस खेल का जिक्र मिलता है, पांडव चौसर के खेल में ही हारे थे.

यह भी पढ़ें: बैडमिंटन का ओलंपिक इतिहास, इस बार कितने मेडल जीत सकता है भारत

एक विचार ये भी है कि ‘शिकार’ करना सबसे पुराना खेल हो सकता है, क्योंकि इंसान की पहली जरूरत खाना है और खाने की तलाश के लिए वो शिकार करते थे. शिकार करना शौक में तब्दील हुआ और ये एक तरह के खेल में शामिल हो गया. हालांकि समय के साथ शिकार का प्रचलन खत्म होता गया.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में होगा 2032 ओलंपिक खेलों का आयोजन

यह भी पढ़ें: भारतीय पुरुष हॉकी टीम: कोच, कप्तान, कुल मेडल और इतिहास

रनिंग है सबसे पुराना खेल

‘दौड़ना’ दुनिया का सबसे पुराना खेल है क्योंकि इसमें किसी उपकरण की आवश्यकता नहीं होती है. हालांकि, जब दौड़ना एक खेल के रूप में कब विकसित हुआ इसका पता लगा पाना बेहद कठिन है. लेकिन यह माना जाता था कि दौड़ लगभग साढ़े चार मिलियन साल पहले से ही विकसित हो गयी थी. स्प्रिंटिंग के शुरुआती चित्रणों में से एक फ्रांस में लास्कॉक्स गुफाओं में पाया जाता है, जो पुरापाषाण युग (लगभग 15,300 साल पहले) से संबंधित है.

यह भी पढ़ें: रेसलिंग में Repechage का क्या मतलब है?

776 BC में पहली बार जब ओलंपिक खेलों का आयोजन हुआ तो उसमें पहला खेल फुट रेस था. इस हिसाब से इस तारीख को ‘दौड़ने’ के खेल की आधिकारिक शुरुआत माना जाता है. कुश्ती भी बेहद पुराना खेल है. कई प्रारंभिक सभ्यताओं की कला में कुश्ती का वर्णन मिल जाता है. इसके अलावा आर्चरी, पोलो, शतरंज जैसे खेलों को भी पुराना खेल माना जाता है.