क्रिकेट फैंस के लिए बचा हुआ साल काफी रोमांचक रहने वाला है. अभी 27 अगस्त को एशिया कप (टी20) शुरू होने वाला है. जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें दो से तीन बार भिड़ती नजर आ सकती हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इसके साथ ही एक और अच्छी खबर सामने आई है. महिला एशिया कप (Women’s Asia Cup) का भी ऐलान हो गया है. ये इसी साल अक्टूबर में होगा. 

बता दें कि महिला एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में होगा और इसका आयोजन बांग्लादेश में 1 से 16 अक्टूबर के बीच होगा. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022 का पूरा शेड्यूल, मैच टाइमिंग से लेकर लाइव स्ट्रीम तक सब जानें

क्रिकेट वेबसाइट ESPNcricinfo के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि 1 से 16 अक्टूबर के बीच महिला एशिया कप का आयोजन होगा. टूर्नामेंट को इस बार मेंस एशिया कप की तरह ही टी20 फॉर्मेट में खेला जायेगा. सभी मैच बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. हालांकि, एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) की तरफ से अभी टूर्नामेंट की आधिकारिक तारीखों के ऐलान का इन्तजार है. 

यह भी पढ़ेंः Asia Cup Winners List 1984 to 2018: जानें अब तक किस टीम ने कब-कब जीता है क्रिकेट का एशिया कप

बता दें कि टूर्नामेंट इस बार चार साल के बाद खेला जाएगा. कोरोनावायरस के चलते महिला एशिया कप का आयोजन 2018 के बाद से नहीं हो सका है. 

इन 7 टीमों के बीच होगी टक्कर

महिला एशिया कप में कुल 7 टीमें हिस्सा लेंगी. इनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, थाईलैंड, मलेशिया, यूएई और मेजबान बांग्लादेश शामिल है. टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में 2022 महिला टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर के सितंबर के आखिरी सप्ताह होने के बाद किया जाएगा. 

बता दें कि अक्टूबर 2018 के बाद बांग्लादेश में महिला क्रिकेट टीम का एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है. 2014 टी20 वर्ल्ड कप के बाद ये पहला मौका होगा, जब सिलहट किसी भी महिला इंटरनेशनल मैच की मेजबानी करेगा.

यह भी पढ़ें: Asia Cup Schedule, IND PAK Squad: एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल और फुल स्क्वॉड

भारत का टूर्नामेंट में दबदबा

महिला एशिया कप की शुरुआत 2004 में हुई थी और अभी तक कुल 7 टूर्नामेंट खेले गए हैं. दिलचस्प बात ये हैं कि शुरुआती 6 एशिया कप भारतीय महिला टीम ने ही जीते. 2018 में भी टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन निर्णायक मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 3 विकेट से हराकर पहली बार एशिया कप पर कब्जा जमाया था.