COV vs KHT Dream11 Prediction and Sylhet International Cricket Stadium pitch report in Hindi; बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2023 (BPL 2023) का 32वां मुकाबला कोमिला विक्टोरियंस और खुलना टाइगर्स (Comilla Victorians vs Khulna Tigers) के बीच खेला जाएगा. ये मैच 31 जनवरी को भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले की मेजबानी सिलहट का सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम कर रहा है. दोनों टीमें इस सीजन में 28 जनवरी को जब आमने-सामने आई थीं, तब कोमिला विक्टोरियंस के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 47 गेंद में नाबाद 54 रन की पारी खेली थी. विक्टोरियंस ने दो विकेट खोकर 165 रन बनाए थे, इसके जवाब में टाइगर्स 6 विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी थी और ये मुकाबला 4 रन से हार गई थी. आइए 31 जनवरी को होने वाले मैच की ड्रीम11 टीम (COV vs KHT Dream11 team) और पिच रिपोर्ट देख लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: सिलहट क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड देखें

कोमिला विक्टोरियंस बनाम खुलना टाइगर्स ड्रीम 11 टीम (COV vs KHT Dream11 Team)

विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), शाई होप

बल्लेबाज: लिटन दास, तमीम इकबाल, जॉनसन चार्ल्स, खुशदिल शाह (उपकप्तान)

ऑलराउंडर:मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, नाहिदुल इस्लाम

गेंदबाज: नसूम अहमद, नसीम शाह

यह भी पढ़ें: Sylhet International Cricket Stadium T20 Records: सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के T20 और BPL रिकॉर्ड देखें

सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report in Hindi)

सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का ट्रैक बल्लेबाजों के लिए अच्छा नहीं रहा है. यहां बल्लेबाजी मुश्किल रही है. यहां खेले गए पिछले महिला एशिया कप में पिच बल्लेबाजी के लिए काफी कठिन थी और बीपीएल 2023 के मैचों में भी ऐसी ही उम्मीद की जा सकती है. यह पिच धीमी है और स्पिनर्स के लिए यहां अच्छी मदद है. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच धीमी हो जाती है. इस ट्रैक पर कम उछाल स्ट्रोक खेलना और कठिन बना देता है. दिन के मैचों में बल्लेबाजी रात की तुलना में और भी कठिन होती है.

यहां बाउंड्री छोटी हैं और अगर बल्लेबाज अपनी टाइमिंग सही बिठा लेता है तो वो आसानी से सीमा रेखा पार कर सकता है. परिस्थितियों को देखते हुए टीमें दिन के मैचों में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना पसंद करेंगी जबकि रात के मैचों में लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगी.

यह भी पढ़ें: Narendra Modi Stadium Ahmedabad Pitch Report in Hindi: नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड जानें

दोनों टीमों की प्लेइंग XI देखें (COV vs KHT Playing XI)

खुलना टाइगर्स: तमीम इकबाल, एंड्रयू बालबर्नी, शाई होप, महमूदुल हसन जॉय, आजम खान (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफुद्दीन, यासिर अली (कप्तान), वहाब रियाज, नाहिदुल इस्लाम, नासुम अहमद, नाहिद राणा.

बेंच: प्रीतम कुमार, मुनीम शहरियार, मुस्फिक हसन, शफीकुल इस्लाम, हबीबुर रहमान, अविष्का फर्नांडो, फखर जमान, मार्क दियाल, अमद बट, पॉल वैन मीकेरेन, शारजील खान, सब्बीर रहमान

कोमिला विक्टोरियन: लिटन दास (विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान, जॉनसन चार्ल्स, खुशदिल शाह, इमरुल कायेस (कप्तान), मोसादेक हुसैन, जेकर अली, तनवीर इस्लाम, मुकिदुल इस्लाम, नसीम शाह, मुस्तफिजुर रहमान.

बेंच: एंजेलो मैथ्यूज, चाडविक वाल्टन, जोश कॉब, अबु हैदर रोनी, श्यकत अली, हसन अली, नईम हसन, महिदुल इस्लाम अंकोन, अबरार अहमद, आशिकुर ज़मान, आमेर जमाल.