CCL 2023 live streaming channel: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 (Celebrity Cricket League 2023) की शुरुआत 18 फरवरी 2023 से हुई. इस क्रिकेट लीग को बहुत लोग देखना पसंद करते हैं. अगर आप भी इस क्रिकेट लीग को देखना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के सभी मुकाबलों को किस टीवी चैनल और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म (CCL 2023 live streaming channel) पर लाइव देख सकेंगे.

यह भी पढ़ें: WTC 2021 to 2023 Points Table: क्या भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है?

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में देश के आठ अलग-अलग क्षेत्रों की 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस सीजन के 19 मुकाबले जयपुर, हैदराबाद, रायपुर, जोधपुर, तिरुवनंतपुरम सहित देश के 6 बड़े शहरों में आयोजित किए जाएंगे. सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 में हिस्सा लेने वाली 8 टीमें भोजपुरी दबंग्स, बंगाल टाइगर्स, चेन्नई राइनोज, केरल स्ट्राइकर्स, मुंबई हीरोज, पंजाब दे शेर, तेलुगू वॉरियर्स और कर्नाटक बुलडोजर है.

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग को किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का सीधा प्रसारण जी टीवी नेटवर्क पर 9 अलग-अलग चैनलों- ज़ी अनमोल सिनेमा, एंड पिक्चर्स हिंदी, ज़ी सिनेमा तेलुगू, ज़ी थिराई तमिल, ज़ी पिक्चर कन्नड़, ज़ी बांग्ला सिनेमा, ज़ी बाइस्कोप, फ्लॉवर्स टीवी मलयालम, पीटीसी पंजाबी- पंजाबी पर किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja Best Bowling Figures in Test: रवींद्र जडेजा के टेस्ट क्रिकेट में 5 बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी? (CCL 2023 live streaming channel)

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग आप ज़ी 5 ऐप पर देख सकते हैं. इसके अलावा सीसीएल के मुकाबलों की हाइलाइट्स आप यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ 6 बल्लेबाजों ने बनाए हैं 25 हजार रन, विराट कोहली सबसे तेज, देखें पूरी लिस्ट

2011 में खेला गया था सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का पहला सीजन

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की शुरुआत हैदराबाद के विष्णुवर्धन इंदूरी ने 2010 में की थी और इसका पहला सीजन 2011 में खेला गया था. सीसीएल के पहले सीजन में चेन्नई राइनोज, तेलुगू वाॅरियर्स, मुंबई हीरोज व कर्नाटक बुलडोजर्स ने हिस्सा लिया था. पहले सीजन में चेन्नई राइनोज ने कर्नाटक को मात्र 1 रन से हराकर खिताब जीता था.