CCH vs RAN Dream11 Prediction and Shere Bangla National Stadium Dhaka Pitch Report in Hindi: बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2023 (Bangladesh Premier League 2023) का 40वां मुकाबला रंगपुर राइडर्स और चट्टोग्राम चैलेंजर्स (Rangpur Riders vs Chattogram Challengers) के बीच खेला जाएगा. ढाका का शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium Dhaka Pitch Report in Hindi) इस मुकाबले की मेजबानी करेगा. ये मैच 8 फरवरी 2023 को भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से खेला जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चट्टोग्राम चैलेंजर्स पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है, जबकि रंगपुर राइडर्स चौथे स्थान पर. आइए 8 फरवरी को होने वाले मैच की ड्रीम11 टीम (CCH vs RAN Dream11 Prediction in Hindi), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI देख लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Shere Bangla National Stadium Dhaka Pitch Report in Hindi: शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और टी20 आंकड़े देखें

शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Shere Bangla National Stadium Dhaka Pitch Report in Hindi)

शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है और यहां बल्लेबाजों को भरपूर मदद मिलती है. तेज गेंदबाजों को मैच के बाद के आधे हिस्से में कुछ मदद मिल सकती है जबकि बीच के ओवरों में स्पिनरों की अहम भूमिका होती है. यहां खेले गए 62 टी20 इंटरनेशनल (महिला इंटरनेशनल क्रिकेट के मुकाबले भी शामिल) मुकाबलों में पहली पारी का औसत स्कोर 143 रन रहा है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 124 है. टेस्ट और ODI में भी यहां अच्छी मात्रा में रन देखे गए हैं. साथ ही स्पिन गेंदबाजी के कुछ ख़ास स्पेल भी देखने को मिले हैं.

यह भी पढ़ें: Sylhet International Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: सिलहट क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड देखें

चट्टोग्राम चैलेंजर्स बनाम रंगपुर राइडर्स ड्रीम11 टीम (CCH vs RAN Dream11 Team)

विकेटकीपर: उस्मान खान

बल्लेबाज: रोनी तालुकदार, अफीफ हुसैन, मेहेदी मारूफ, नईम शेख

ऑलराउंडर: शुवागता होम (कप्तान), कर्टिस कैम्फर (उप-कप्तान), महेदी हसन

गेंदबाज: मृत्युंजय चौधरी, रोबिउल हक, हारिस रऊफ़

यह भी पढ़ें: Sharjah Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट जानें

दोनों टीमों की प्लेइंग XI (CCH vs RAN Probable Playing XI)

चट्टोग्राम चैलेंजर्स

मेहेदी मारूफ, उस्मान खान (विकेटकीपर), अफीफ हुसैन, उन्मुक्त चंद, शुवागता होम (कप्तान), दरविश रसोली, इरफान सुक्कुर, कर्टिस कैम्फर, जियाउर रहमान, मृत्युंजय चौधरी, मोहम्मद निहादुज्जमां

रंगपुर राइडर्स

मोहम्मद नईम, रोनी तालुकदार, महेदी हसन, नुरुल हसन (कप्तान/विकेटकीपर), शोएब मलिक, आरोन जोन्स, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, शमीम हुसैन, रोबिउल हक, हारिस रऊफ़, हसन महमूद