घरेलु क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के दूसरे दिन बिहार के रणजी क्रिकेटर सकिबुल गनी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. फर्स्ट क्लास डेब्यू पर तिहरा शतक बनाने वाले सकिबुल गनी (Sakibul Ghani) दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने मिजोरम (Mizoram) के खिलाफ कोलकाता (Kolkata) में ये जीत हासिल की. बिहार के रणजी क्रिकेटर सकिबुल गनी ने शुक्रवार को 387 गेंदों पर 50 चौकों की सहायता से अपना तिहरा शतक जड़ा.वह 341 रन ही बना पाए.

उनको इकबाल अब्दुल्ला (Iqbal Abdullah) ने तरुवर कोहली के हाथों कैच आउट कराया. उन्होंने मैच के दौरान 405 की पारी में 56 चौके और दो छक्के जड़े. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले अजय राजकुमार रोहेरा के नाम फर्स्ट क्लास डेब्यू पर सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड था. उन्होंने मध्यप्रदेश की तरफ से खेलते हुए हैदराबाद टीम के खिलाफ नाबाद 267 रनों की पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें: IND vs WI: वेंकटेश अय्यर और दीपक चाहर चोटिल, इस Playing XI के साथ उतरेगी टीम इंडिया

उन्होंने चौथे विकेट के लिए बाबुल कुमार के साथ 538 रनों की साझेदारी की. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वोच्च साझेदारी का रिकॉर्ड कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के नाम है. सकिबुल गनी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वोच्च साझेदारी का कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए.

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma सीरीज जीतने के लिए Ishan Kishan के साथ नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी के साथ कर सकते हैं ओपनिंग

इससे पहले सकिबुल गनी ने 14 लिस्ट-ए और 11 टी20 मुकाबलों में हिस्सा लिया था. लिस्ट-ए मुकाबलों में उन्होंने अबतक 31.41 की औसत से 337 रन बनाए हैं और टी20 मुकाबलों में 192 रन बनाए हैं. सकीबुल गनी का जन्म सितंबर 1999 बिहार के मोतिहारी हुआ था.

सकिबुल गनी एक भारतीय क्रिकेटर हैं. उन्होंने अपनी लिस्ट ए की शुरुआत 7 अक्टूबर 2019 को बिहार के लिए 2019-20 विजय हजारे ट्रॉफी में की. इसके सकीबुल गनी ने 20-20 की शुरुआत 11 जनवरी 2021 को बिहार के लिए, 2020–21 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में की.

यह भी पढ़ें:  सुनील गावस्कर ने की मांग, बोले इस शानदार क्रिकेटर को टीम इंडिया में लाएं वापस