Australia vs West Indies, 2nd Test; ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने दो मैच की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया. पहले टेस्ट में 164 रन से जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को रिकॉर्ड 419 रन से रौंदा. रन के मामले में ये ऑस्ट्रेलिया की वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है. दूसरे टेस्ट में तेज तर्रार शतकीय पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं, दो टेस्ट में 500 से अधिक रन बनाने वाले मार्नस लाबुशेन प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए. 

यह भी पढ़ें: दोहरा क्या तिहरा शतक जड़ने के बाद भी नहीं पक्की होगी ईशान किशन की जगह, ये है वजह

एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन के 163 और ट्रेविस हेड के 175 रन की बदौलत पहली पारी में 7 विकेट खोकर 511 रन बनाए थे. इसके जवाब में वेस्टइंडीज पहली पारी में महज 214 रन ही बना सकी. नाथन लायन ने तीन, मिचेल स्टार्क और माइकल नेसर ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 297 रन की बढ़ी बढ़त हासिल की. 

यह भी पढ़ें: ईशान किशन ने ODI का सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा, ध्वस्त किए ये 10 रिकॉर्ड

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने तेज गति से बल्लेबाजी की. उन्होंने महज 31 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. ऑस्ट्रेलिया की बढ़त अब 496 रन की हो गई थी. अलजारी जोसेफ ने 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वेस्टइंडीज की दूसरी पारी महज 77 रन पर सिमट गई है. मिचेल स्टार्क, माइकल नेसर और स्कॉट बोलैंड ने तीन-तीन सफलताएं हासिल कीं और ऑस्ट्रेलिया की रिकॉर्ड 419 रन की जीत सुनिश्चित की.

यह भी पढ़ें: ईशान किशन के दोहरे शतक ने खत्म कर दिया इस भारतीय बल्लेबाज का करियर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया. 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने 1215 दिनों के बाद जड़ा ODI शतक, 72वीं सेंचुरी के साथ रिकी पॉन्टिंग को छोड़ा पीछे

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया 

इस सीरीज जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अगले साल होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है. ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 75 प्रतिशत है और वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया के पास अपनी स्थिति और मजबूत करने का मौका होगा, जब साउथ अफ्रीका अगले हफ्ते तीन मैच की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को फरवरी में 4 टेस्ट की सीरीज के लिए भारत का दौरा करना है. इसी दौरे से टॉप-2 टीमें तय होंगी. 

यह भी पढ़ें: Ishan Kishan Girlfriend: जानें कौन हैं ईशान किशन की गर्लफ्रेंड, देखें फोटोज