Ishan Kishan double hundred; बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे ODI में अपने करियर की पहली शतकीय पारी खेली. चटग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में भारत के लिए ओपनिंग करने उतरे ईशान ने पिछली दो हार को भुलाते हुए 85 गेंद में अपना तूफानी शतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने 126 गेंद में अपना दोहरा शतक पूरा किया. ये ODI क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक है. ईशान ने 131 गेंद में 24 चौकों और 10 छक्कों की मदद 210 रन की तूफानी पारी खेली. ईशान की इस दोहरी शतकीय पारी के साथ सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप हुए ओपनर शिखर धवन के भविष्य पर खतरा मडराने लगा है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Schedule: इस तारीख से शुरू होगा आईपीएल! नोट कर लें तारीख

कट सकता है शिखर धवन का पत्ता

शिखर धवन को शुभमन गिल से पहले ही चुनौती मिल रही थी. अब ईशान के रूप में उनका बाएं हाथ का विकल्प भी मौजूद है. भारत पिछले कुछ समय से तेज तर्रार ओपनिंग बल्लेबाज की खोज में है. ईशान भारतीय टीम की इस कमी को पूरा करने का माद्दा रखते हैं. पिछले कुछ ODI में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का नमुना पेश किया है. दूसरी तरफ शिखर धवन बुरी तरह से फेल रहे हैं. धवन का पिछली 5 पारियों में बेस्ट स्कोर 28 रन है. पिछली 10 पारी में उनके नाम सिर्फ एक अर्धशतक है. उनका आखिरी ODI शतक 9 जून 2019 को आया था. 

इसके साथ ही धवन का स्ट्राइक रेट भी काफी ख़राब रहा है. शुभमन गिल भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और रोहित शर्मा की बतौर ओपनर जगह पक्की है ही. शिखर एक बार ODI टीम से बाहर हुए तो उनकी वापसी मुश्किल हो जाएगी.   

यह भी पढ़ें: PAK vs ENG: डेब्यूटांट अबरार अहमद ने 7 विकेट चटकाकर ‘बैजबॉल’ को तबाह कर दिया

ईशान किशन ने जड़ा दोहरा शतक

ईशान किशन ने 85 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था. इसके बाद उन्होंने 126 गेंद में अपना दोहरा शतक पूरा किया. वह ODI क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय और कुल सातवें बल्लेबाज बन गए हैं. भारतीय बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा ये कारनामा कर चुके हैं. इसके अलावा न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और पाकिस्तान के फखर जमां भी ODI क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: इस दिग्गज खिलाड़ी को BCCI बना सकती है चयन समिति का अध्यक्ष, जल्द होगा ऐलान!

ईशान किशन ODI Stats

ईशान किशन ने 18 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से अपना ODI डेब्यू किया था. ईशान ने अब तक 10 ODI में 53.00 की औसत और 111.97 की स्ट्राइक रेट से 477 रन बनाए हैं. वह एक दोहरी शतकीय और तीन अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं. उनका बेस्ट स्कोर 210 रन है. 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में उन्होंने 29.45 की औसत और 129.17 की स्ट्राइक रेट से 589 रन बनाए हैं. ईशान को आईपीएल 2022 से पहले मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ की कीमत पर अपने साथ जोड़ा था.