Ishan Kishan ODI double hundred; बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे ODI में दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने 131 गेंद में 24 चौकों और 10 छक्कों की मदद 210 रन की तूफानी पारी खेली. इस पारी की बदौलत भारत ने 8 विकेट खोकर 409 रन बनाए. इस शानदार पारी के साथ ईशान किशन ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए. आइए सभी पर डालें एक नजर- 

यह भी पढ़ें: ईशान किशन के दोहरे शतक ने खत्म कर दिया इस भारतीय बल्लेबाज का करियर

* ईशान किशन ODI में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने. ईशान 24 साल 145 दिन के हैं. इससे पहले रोहित शर्मा ने 26 साल की उम्र में दोहरा शतक जड़ा था. 

* ईशान ने सबसे तेज दोहरी शतकीय पारी का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. उन्होंने महज 126 गेंद में अपना दोहरा शतक पूरा किया. इससे पहले सबसे तेज दोहरे शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था, उन्होंने 138 गेंद में दोहरा शतक जड़ा था.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने 1215 दिनों के बाद जड़ा ODI शतक, 72वीं सेंचुरी के साथ रिकी पॉन्टिंग को छोड़ा पीछे

* अपने पहले ODI शतक को दोहरे शतक में तब्दील करने वाले इकलौते बल्लेबाज. 

* वह ODI क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं. 

* दुनिया में वह ये कारनामा करने वाले सातवें बल्लेबाज हैं. 

* भारतीय बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा ये कारनामा कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Ishan Kishan Girlfriend: जानें कौन हैं ईशान किशन की गर्लफ्रेंड, देखें फोटोज

* न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और पाकिस्तान के फखर जमां भी ODI क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ चुके हैं. 

* ईशान किशन बांग्लादेश के खिलाफ ODI में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं. 

यह भी पढ़ें: Ishan Kishan Net Worth: करोड़ों के मालिक! महंगी गाड़ियों का शौक, जानें परिवार में कौन-कौन

* ये बांग्लादेश में सबसे बड़ा व्यक्तिगत ODI स्कोर भी है. इससे पहले 2011 में शेन वॉटसन ने 185 रन की पारी खेली थी. 

* ईशान किशन ने 103 गेंद में 150 रन का आंकड़ा छुआ. ये ODI में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज 150 रन हैं. इससे पहले सहवाग ने 112 गेंद में ये कारनामा किया था. 

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: टीम इंडिया ने खड़ा किया 409 रन का पहाड़, देखें भारत के 5 सबसे बड़े ODI स्कोर

ईशान किशन ODI Stats

ईशान किशन ने 18 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से अपना ODI डेब्यू किया था. ईशान ने अब तक 10 ODI में 53.00 की औसत और 111.97 की स्ट्राइक रेट से 477 रन बनाए हैं. वह एक दोहरी शतकीय और तीन अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं. उनका बेस्ट स्कोर 210 रन है. 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में उन्होंने 29.45 की औसत और 129.17 की स्ट्राइक रेट से 589 रन बनाए हैं. ईशान को आईपीएल 2022 से पहले मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ की कीमत पर अपने साथ जोड़ा था.