Aus vs Pak: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 18वां मैच बेंगलुरु में आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (Aus vs Pak) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से शानदार पारी खेली गई. टॉस जीतकर पाकिस्तान ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 367 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. मैच में ओपनर डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने शतकीय पारी खेली. हालांकि, इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज स्कोर नहीं कर पाया. पाकिस्तान की ओर से शाहिन अफरीदी ने 5 विकेट हासिल किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्नर ने 163 रन की बड़ी पारी खेली जिसमें 14 चौके और 9 छक्के जड़े. वहीं, मिचेल मार्श ने 121 रन की पारी खेली जिसमें 10 चौके और 9 छक्के लगाए. मार्श 33 ओवर तक मैदान पर टिके रहे. वहीं वार्नर 42 ओवर तक पिच पर डटे रहे. हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की विकेट ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.

य़ह भी पढ़ेंः Virat Kohli New Record: विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए रच दिया इतिहास! जान लें दिग्गज प्लेयर्स का लिस्ट में स्थान

Aus vs Pak की पारी

वार्नर के 163 और मार्श के 121 रनों की पारी के बाद कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सकी. मैक्सवेल शून्य पर आउट हुए. स्मिथ एक बार फिर नहीं चले और 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.स्टोनिश ने 21 रन की पारी खेली. जोश इंगलिश ने 13 रन बनाए. लेबुशन 8 रन, पैक कमिंश नाबाद 6 रन, स्टार्क 2 रन, हैजलवुड शून्य और जंपा नाबाद 1 रन बनाए. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 367 रन तक पहुंचा. हालांकि, ये स्कोर 400 से अधिक जा सकता था. लेकिन शाहिन अफ्रीदी और हरिश रउफ ने रोकने में कामयाब रही.

पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफ्रीदी ने 5 विकेट लिये. वहीं, हरिश रउफ ने 3 विकेट झटके. जबकि उसमान मीर को एक विकेट हासिल हुआ. बाकि, हसन अल, इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद नावाज को एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ.