विराट कोहली जब भी फॉर्म में आते हैं कोई न कोई रिकॉर्ड (Virat Kohli New Record) तोड़ ही देते हैं. इस बार भी उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बनाते हुए कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शानदार 103 रन की पारी खेली, अपनी पारी के दौरान कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 26 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने के साथ ही कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 26 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर कोहली ने कई दिग्गजों को पछाड़ दिया है. गौरतलब है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 600 वीं इंटरनेशनल पारी खेलकर 26 हजार रन पूरे किए थे. वहीं, कोहली ने यह कारनामा केवल 567 पारियों में कर दिखाया है. यानी सचिन के इस रिकॉर्ड (Virat Kohli New Record) को विराट कोहली तोड़ने में सफल हो गए हैं.

य़ह भी पढ़ेंः Rohit Sharma बांग्लादेश के खिलाफ 48 पर हो गए आउट, वनडे वर्ल्ड कप में पांचवें अर्धशतक से चूके, देखें रिकॉर्ड

विराट कोहली का अगला लक्ष्य

इसके साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में विराट ने वनडे करियर का 48वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के (Sachin Tendulkar) वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड के करीब पहुंचने में सफला हासिल कर ली है. ऐसे में वह सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के बहुत ही करीब पहुंच चुके हैं. दरअसल, सचिन ने 49 वनडे शतक अपने करियर के दौरान लगाए हैं. अब कोहली दो शतक लगाते ही सचिन तेंदुलकर के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे. हालांकि अभी कोहली इस रिकॉर्ड को तोड़ने से 2 शतक दूर हैं.

यह भी पढ़ेंः India vs Bangladesh मैच पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने खेला दांव, कहा- डेट करूंगी

इंटरनेशनल करियर में 26 हजार रन बनाने वाले टॉप 4 खिलाड़ी

सबसे तेज 26 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाजों कि लिस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli New Record) का नाम टॉप पर शुमार हो गया है, वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है. उन्होंने इस टार्गेट को 600 पारियों में पूरा किया था. तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग का नाम शामिल है, उन्होंने इस टार्गेट को 624 पारियों में पूरा कर लिया था. चौथे नंबर पर कुमार संगाकारा का नाम शामिल है, उन्हें इस लक्ष्य को हासिल करने में 625 पारियों का सफर तय करना पड़ा था.

यह भी पढ़ेंः Shubman Gill का वनडे वर्ल्ड कप में पहला अर्धशतक बांग्लादेश के खिलाफ, फिफ्टी मारते ही लौटे पवेलियन

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट की बात करें, तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का आता है, उन्होंने 34357 रन इंटरनेशनल करियर में बनाए हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर कुमार संगाकारा का नाम आता है, जिन्होंने इंटरनेशनल करियर में 28016 रन बनाए हैं, रिकी पोंटिंग का नाम 27483 रन के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है और वहीं चौथे नंबर की बात करें, तो इस स्थान पर अब विराट कोहली आ गए हैं.