Asian Athletics Championships 2023: भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) ने 6 से 12 जुलाई तक बैंकॉक में खेली जाने वाली आगामी एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए 54 सदस्यीय मजबूत भारतीय टीम की घोषणा की है. स्टार लॉन्ग जम्पर मुरली श्रीशंकर, एशियाई रिकॉर्ड शॉट पुटर तजिंदर पाल सिंह तूर और नए डिकैथलॉन चैंपियन तेजस्विन शंकर टीम का नेतृत्व करेंगे.

यह भी पढ़ें: T20 Blast: रिंकू सिंह के बाद अब आरसीबी के इस बल्लेबाज ने 5 गेंदों पर लगाए 5 छक्के, देखें वीडियो

कई स्टार खिलाड़ियों का किया गया चयन (Asian Athletics Championships 2023)

चयन समिति ने एशियाई चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाइंग अंक तय कर दिए थे और इस सीजन में 6 जून तक विभिन्न स्पर्धाओं में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए टीम का चयन किया था. उन्होंने कहा कि हमने नेशनल इंटर में किसी भी प्रदर्शन पर विचार नहीं किया. भारतीय एथलेटिक्स के मुख्य कोच राधाकृष्णन नायर ने पीटीआई को बताया, राज्य चैंपियनशिप (जो सोमवार को भुवनेश्वर में संपन्न हुई) के लिए चयन 6 जून को पूरा हो गया और प्रविष्टियां 11 जून को एएए (एशियाई एथलेटिक्स एसोसिएशन) को भेज दी गईं.

यह भी पढ़ें: India vs West Indies: भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज पर खतरा, सामने आया लेटेस्ट अपडेट

आराम पर नीरज चोपड़ा

इस बीच, भारत के ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और राष्ट्रमंडल खेलों के 3000 मीटर स्टीपलचेज़र के रजत पदक विजेता अविनाश साबले को टीम में जगह नहीं शामिल किया गया है. वह फिलहाल अगस्त में बुडापेस्ट में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए विदेश में प्रैक्टिस कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: आईसीसी और बीसीसीआई ने नहीं सुनी पाकिस्तान की बात, वर्ल्ड कप को हरी झंडी

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम:

पुरुष खिलाड़ी: राजेश रमेश और मोहम्मद अजमल (400 मीटर/4×400 मीटर रिले/4×400 मीटर मिश्रित रिले), अमोज जैकब (4×400 मीटर रिले/4×400 मीटर मिश्रित रिले), निहाल जोएल विलियम, मिजो चाको कुरियन और मोहम्मद अनस याहिया (4×400 मीटर रिले), कृष्ण कुमार और मोहम्मद अफसल (800 मीटर), अजय कुमार सरोज और जिन्सन जॉनसन (1500 मीटर), गुलवीर सिंह (5000 मीटर/10000 मीटर), अभिषेक पाल (5000 मीटर/10000 मीटर), मोहम्मद नूरहसन और बाल किशन (3000 मीटर स्टीपलचेज), यशस पलाक्षा और संतोष कुमार (400 मीटर बाधा दौड़), तेजस्विन शंकर (डेकाथलॉन), सर्वेश अनिल कुशारे (ऊंची कूद), जेसविन एल्ड्रिन और मुरली श्रीशंकर (लंबी कूद), प्रवीण चित्रवेल और अब्दुल्ला अबूबकर (ट्रिपल जंप), तजिंदरपाल सिंह तूर और करणवीर सिंह (शॉट पुट), रोहित यादव और डीपी मनु (भाला फेंक), अक्षदीप सिंह और विकास सिंह (20 किमी रेस वॉक)

महिला खिलाड़ी: ज्योति याराजी (200 मीटर/100 मीटर बाधा दौड़), निथ्या रामराज (100 मीटर बाधा दौड़), ऐश्वर्या मिश्रा (400 मीटर/4×400 मीटर रिले/4×400 मीटर मिश्रित रिले), चंदा और लविका शर्मा (800 मीटर), लिली दास (1500 मीटर), अंकिता (5000 मीटर), पारुल चौधरी (5000 मीटर/3000 मीटर स्टीपलचेज़), संजीवनी जाधव (10000 मीटर), प्रीति (3000 मीटर स्टीपलचेज़), पूजा और रूबीना यादव (हाई जंप), बरानिका एलंगोवन (पोल वॉल्ट), शैली सिंह और एंसी सोजन (लॉन्ग जंप), आभा खटुआ और मनप्रीत कौर (शॉट पुट), अन्नू रानी (भाला फेंक), स्वप्ना बर्मन (हेप्टाथलॉन), प्रियंका और भावना जाट (20 किमी रेस वॉक), रेजोआना मलिक हीना और ज्योतिका श्री दांडी (4×400 मीटर रिले/4×400 मीटर मिश्रित रिले), अंजलि देवी, जिस्ना मैथ्यू और सुभा वेंकटेशन (4×400)