कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में रविवार को भारत ने पुरुषों की 10,000 मीटर पैदल चाल और महिला जैवलिन थ्रो में कांस्य पदक जीता. संदीप कुमार ने पैदल चाल और अन्नु रानी ने जैवलिन थ्रो में भारत को पदक दिलाया. बता दें कि राष्ट्रमंडल खेल में भारत अब तक 19 कांस्य पदक जीत चुका है. इसके अलावा 12 रजत और 16 स्वर्ण पदक भी भारत ने हासिल किए हैं.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: ट्रिपल जंप में भारत ने रचा इतिहास, जीता गोल्ड और सिल्वर लेकिन ब्राॅन्ज चूके

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की तरफ से पुरुषों की 10,000 मीटर पैदल चाल में संदीप ने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने भारत के लिए कांस्य पदक जीता. बता दें कि संदीप ने 38:42:33 मिनट में अपनी 10,000 मीटर की रेस पूरी की. वहीं, कनाडा के इवांस ने 38:37:36 मिनट में अपनी रेस खत्म कर गोल्ड मेडल जीता.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: बॉक्सर नीतू घणघस और अमित पंघाल ने भारत को दिलाया गोल्ड, कुल पदक हुए 43

संदीप के अलावा भारत की अन्नु रानी ने भी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए कांस्य पदक जीता. अन्नु रानी ने महिलाओं की जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. अन्नु का सबसे बेहतरीन प्रयास 60 मीटर का रहा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की केल्सी ने 64 मीटर की दूरी के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: 16 साल बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ने CWG में जीता पदक, NZ को हरा जीता ब्रॉन्ज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत अब तक 47 पदक जीत चुका है. इनमें 16 स्वर्ण, 12 रजत और 19 कांस्य पदक शामिल हैं.

अगर स्वर्ण पदक की बात करें तो भारत के लिए मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश फोगाट, नवीन, भाविना (पैरा टेबल टेनिस), नीतू घणघस, अमित पंघाल, एल्डहाॅस पाॅल ने जीता.