भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का ऐलान कर दिया गया है. टीम इंडिया इसके लिए वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी जहां पर दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच और 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

यह भी पढ़ें: IPL में बेंच सेकी, ENG में निकाला गेंदबाजों पर गुस्सा, 30 गेंद में 75 बनाए

आपको बता दें कि टीम इंडिया 17 जुलाई को ब्रिटेन का दौरा खत्म करेगा और चयनित खिलाड़ी सीधे इंग्लैंड से वेस्टइंडीज के लिये रवाना होंगे. वेस्टइंडीज में भारत तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगा.इसके अलावा भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के कुछ मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेलने हैं.

पहला मैच 22 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा.इसके बाद बाकी दो वनडे क्रमश: 24 और 27 जुलाई को इसी मैदान पर होंगे. वनडे के बाद 29 जुलाई को पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा जो कि ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा. दूसरे और तीसरे टी20 मैचों का आयोजन वॉर्नर पार्क में होगा. 6 और 7 अगस्त को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में आखिरी दो टी20 मैच खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ें: IND v SA: टीम इंडिया में लौटा धाकड़ खिलाड़ी, बड़े-बड़े बल्लेबाज खाते हैं खौफ

भारत के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा कार्यक्रम –

• पहला वनडे: 22 जुलाई 2022 को त्रिनिदाद के क्वीन्स पार्क ओवल में 

• दूसरा वनडे: 24 जुलाई 2022 को त्रिनिदाद के क्वीन्स पार्क ओवल में

• तीसरा वनडे: 27 जुलाई 2022 को त्रिनिदाद के क्वीन्स पार्क ओवल में 

• पहला T20: 29 जुलाई 2022 को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी में

• दूसरा T20: 1 अगस्त 2022 को सेंट किट्स के वार्नर पार्क में

• तीसरा T20: 2 अगस्त 2022 को सेंट किट्स के वार्नर पार्क में

• चौथा T20: 6 अगस्त 2022 को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में

• पांचवां T20: 7 अगस्त 2022 को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में

यह भी पढ़ें: IPL 2022 में फ्लॉप रहे Team India के ये दिग्गज खिलाड़ी, बनाए सिर्फ 1000 रन