भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट (Ravichandran Ashwin has his 400th Test wicket) चटकाने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के तीसरे मुकाबले के दूसरे दिन जोफ्रा आर्चर को आउट कर ये मुकाम हासिल किया. अश्विन ने मैच की दूसरी पारी में 48 रन देकर 4 विकेट झटके हैं. पहले पारी में उन्होंने दो विकेट लिए थे. 

अश्विन ने ये मुकाम अपने 77वें टेस्ट मुकाबले में हासिल किया है. सबसे तेज 400 टेस्ट विकेट लेने के मामले में अश्विन सिर्फ मुथैया मुरलीधरन (72) से पीछे हैं.  

ये भी पढ़ें: इशांत शर्मा ने वो कर दिखाया, जो पहली पारी में बाकी के 21 बल्लेबाज नहीं कर सके

अश्विन चौथे ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने 400 टेस्ट विकेट झटके हैं. उनसे पहले तेज गेंदबाज कपिल देव, स्पिनर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ने 400 से अधिक टेस्ट विकेट लिए हैं. 

अश्विन विश्व क्रिकेट में 400 टेस्ट विकेट लेने वाले 16वें गेंदबाज हैं. उनसे पहले इस मुकाम तक पहुंचने वाले गेंदबाज हैं- मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, अनिल कुंबले, जेम्स एंडरसन, ग्लेन मैग्रा, कर्टनी वाल्श, स्टुअर्ट ब्रॉड, डेल स्टेन, कपिल देव, रंगना हेरथ, रिचर्ड हेडली, शॉन पोलाक, हरभजन सिंह, वसीम अकरम और कर्टली अम्ब्रोस. 

8 रन देकर 5 विकेट: मोटेरा में जो रूट की गेंदबाजी का कमाल, टीम इंडिया 145 पर ऑलआउट