भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) अपना 100वां टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं. इशांत ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 3rd Test) के बीच खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन 20 गेंद में नाबाद 10 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान इशांत ने एक छक्का जड़ा, जोकि इस नए मैदान पर लगाया गया पहला छक्का था. साथ ही ये इशांत शर्मा के टेस्ट करियर का भी पहला छक्का था. 

8 रन देकर 5 विकेट: मोटेरा में जो रूट की गेंदबाजी का कमाल, टीम इंडिया 145 पर ऑलआउट

इशांत शर्मा ने गेंदबाज जैक लीच के ऊपर से एक फ्लैट छक्का जड़ा. इशांत के अलावा पहली पारी में कोई भी बल्लेबाज छक्का लगाने में असमर्थ रहा. बता दें कि सिर्फ टेस्ट ही नहीं ये इशांत के इंटरनेशनल करियर का पहला छक्का है. 

तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन मैच ने रोमांचक मोड़ ले लिया है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहली पारी में 112 रन पर ऑलआउट कर दिया था, जिसके बाद इंग्लैंड ने भारतीय पारी को 145 रन पर समेट दिया. पहली पारी के आधार पर भारत ने 33 रन की बढ़त बनाई. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 47 रन बना लिए हैं और 14 रन की बढ़त ले ली है. 

स्टेडियम का नाम बदलने पर NCP ने कहा, ‘बीजेपी अब सारी सीमांए पार कर रही’