अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॉउन्सिल (ICC) ने टी20 और ODI के बाद अब पुरुषों की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर (ICC Test team of the year) का ऐलान कर दिया है. इस टीम में तीन भारतीय क्रिकेटर्स को जगह मिली है. हालांकि, कई सालों तक सभी फॉर्मेट की टीमों में जगह बनाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) इस बार ICC की तीनों फॉर्मेट की टीम से बाहर हैं. 

ICC ने टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर की कप्तानी न्यजीलैंड के केन विलियमसन (Kane Williamson) को सौंपी है. वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 का फाइनल खेलने वाले पांच खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं. इसमें तीन भारतीय और न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ी हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के तीन, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और इंग्लैंड के एक-एक खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं. 

यह भी पढ़ें: ICC ने की टीम इंडिया की बेइज्जती! T20 के बाद ODI टीम ऑफ द ईयर में भी किसी भारतीय को जगह नहीं

ओपनिंग के लिए श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने ( और भारत के रोहित शर्मा को टीम में जगह मिली है. नंबर तीन पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को जगह मिली है, वह टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज भी हैं. नंबर 4 पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को जगह मिली है. नंबर 5 पर न्यूजीलैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनाने वाले केन विलियमसन को रखा गया है. इसके बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज फवाद आलम को जगह मिली है. 

बतौर विकेटकीपर भारत के ऋषभ पंत टीम में शामिल हैं. इसके बाद टीम इंडिया के स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन टीम में हैं. तीन तेज गेंदबाज के रूप में न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन, पाकिस्तान के हसन अली और शाहीन अफरीदी टीम में हैं. 

ICC teams of the year

मेंस टेस्ट टीम: दिमुथ करुणारत्ने, रोहित शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), जो रूट, मार्नस लाबुशेन, फवाद आलम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, काइल जैमीसन, हसन अली, शाहीन अफरीदी. 

मेंस T20I टीम: जोस बटलर, मोहम्मद रिजवान (wk), बाबर आजम (कप्तान),  एडन मार्करम, मिशेल मार्श, डेविड मिलर, वनिंदु हसरंगा, तबरेज़ शम्सी, जोश हेज़लवुड, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, शाहीन अफरीदी. 

यह भी पढ़ें: टेस्ट में छिनी टीम इंडिया की बादशाहत, ऑस्ट्रेलिया बना वर्ल्ड नंबर वन, देखें ताजा ICC Test rankings

मेंस ODI टीम: पॉल स्टर्लिंग, यनेमन मलान, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, रस्सी वैन डेर डूसन, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), वनिन्दु हसरंगा, मुस्तफिजुर रहमान, सिमी सिंह, दुष्मंथा चमीरा. 

बाबर आजम सीमित ओवर क्रिकेट की दोनों टीमों के कप्तान बनाए गए हैं. 

यह भी पढ़ें:IPL 2022: केएल राहुल होंगे लखनऊ के कप्तान, फ्रेंचाइजी ने 30 करोड़ में इन 3 खिलाड़ियों को खरीदा

यह भी पढ़ें: IPL 2022: हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल अहमदाबाद के लिए खेलेंगे! जानें कितने में हुई डील