टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में नंबर 3 पर खेल रहे नए बल्लेबाज दीपक हूडा ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है. आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में नाबाद 47 रन की पारी, इसके बाद दूसरे टी20 में शतकीय पारी और अब हूडा ने इंग्लैंड में डर्बीशायर के खिलाफ वॉर्म अप मैच में 59 रन की एक और धमाकेदार पारी खेली है. 

यह भी पढ़ें: एशिया के बाहर टेस्ट शतक: पंत 4, धोनी 0, बाकी भारतीय विकेटकीपर 3

कोहली और अय्यर के लिए बने खतरा 

दीपक हूडा अभी भारतीय टी20 टीम के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. उससे पहले साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नंबर तीन पर खेले थे. उससे पहले विराट कोहली लंबे समय से टीम इंडिया के लिए इस पोजीशन पर खेलते आए हैं. हालांकि, हालिया प्रदर्शन के आधार पर दीपक हूडा को टी20 से बाहर करना ज्यादती हो जाएगी. ऐसे में ये संभव है कि अय्यर और विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप से पहले दीपक हूडा के लिए अपनी जगह की कुर्बानी देनी पड़े.

बता दें कि 7 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मुकाबले के लिए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में हूडा के पास खुद को साबित करना का एक और मौका होगा. उससे पहले 3 जुलाई को नॉर्थहैम्पटनशायर के खिलाफ भारतीय टीम एक और प्रैक्टिस मैच खेलेगी. दूसरे और तीसरे टी20 के लिए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा होंगे.    

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड की T20 और ODI टीम देखकर कांप गया होगा भारतीय खेमा, आप भी देखें

हूडा का हालिया प्रदर्शन

दीपक हूडा ने 1 जुलाई को डर्बीशायर के खिलाफ खेले गए वॉर्म अप मैच में 37 गेंद में दो छक्कों और 5 चौकों की मदद से 59 रन बनाए. इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में उन्होंने 57 गेंद में 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 104 रन की पारी खेली थी. आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में हूडा ने 29 गेंद में छह  चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 47 रन बनाए थे. आईपीएल 2022 की बात करें तो उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 14 पारियों में 32.21 की औसत और 136.66 की स्ट्राइक रेट से 451 रन बनाए.