भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारतीय बल्लेबाजी की टॉप ऑर्डर धराशाही होने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant )और रविंद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला है. वहीं, ऋषभ पंत संकटमोचन वाली पारी खेली है. ऋषभ पंत ने अपनी धुआंधार पारी से टीम इंडिया को मजबूत स्थिती में पहुंचा दिया है. बता दें, टेस्ट सीरीज के चार मैच खेले जा चुके हैं ये आखिरी टेस्ट मैच है. जो पहले टाल दिया गया था. टीम इंडिया 2-1 से सीरीज में बढ़त बनाए हुए है. अगर ये मैच टीम इंडिया जीतती है तो वह सीरीज का हकदार होगी. ऋषभ पंत ने इस शतक के साथ कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिये हैं.

यह भी पढ़ेंः इंग्लैंड की T20 और ODI टीम देखकर कांप गया होगा भारतीय खेमा, आप भी देखें

ऋषभ पंद ने एजबेस्टन के मैदान में जबरदस्त पारी दिखाई है. उन्होंने महज 89 गेंदों में शतक जड़ दिया है. इसमें उन्होंने 15 चौके और 1 छक्के जड़े हैं. उनके इस शतक से इंग्लैंड के गेंदबाजों का हौसला जरूर कम हुआ होगा. जैसा उन्होंने टॉप ऑर्डर को आउट कर मैच में दवाब बना दिया था.

आपको बता दें, ऋषभ पंत ने इस टेस्ट शतक के जरिए कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिये हैं. 

यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया में नहीं मिले मौके, तो क्रुणाल पांड्या ने किया इंग्लैंड का रुख

एशिया से बाहर टेस्ट शतक लगाने वाले चौथे विकेटकीपर

ऋषभ पंत चौथे ऐसे विकेटकीपर है जिसने एशिया से बाहर टेस्ट में शतक जड़ा है. इससे पहले विजय मांजरेकर, अजय रतरा और रिद्धिमान शाहा ने ये कारनामा किया था. अब ऋषभ पंत चौथे विकेटकीपर है. टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के नाम ये रिकॉर्ड कभी नहीं रहा है.

एक कैलेंडर ईयर में दो शतक बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर

बुद्धि कुंदेरन (1964)

एमएस धोनी (2009)

ऋद्धिमान साहा (2017)

ऋषभ पंत (2022)

इनमें से पंत इकलौते हैं जिन्होंने ये कारनामा देश से बाहर किया है. ऋषभ पंत ने इसी साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में 11 जनवरी 2022 को. नाबाद 100 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ेंः ENG vs IND: दिल तोड़ने वाला है एजबेस्टन में टीम इंडिया का रिकॉर्ड, देखें

टीम इंडिया के लिए एशिया के बाहर सबसे तेज टेस्ट शतक

78 गेंद, वीरेंद्र सहवाग बनाम वेस्टइंडीज, ग्रॉस आइलेट 2006

88 गेंद, मोहम्मद अजहरुद्दीन बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स 1990

89 गेंद, ऋषभ पंत बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन 2022