ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने बिग बैश लीग (BBL 11) में बुधवार को मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) के लिए 64 गेंद में नाबाद 154 रन की पारी खेली. इस पारी की बदौलत मेलबर्न स्टार्स ने दो विकेट खोकर 273 रन बनाए, जोकि BBL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. 

यह भी पढ़ें: U19 World Cup: भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, कप्तान Yash Dhull समेत 4 खिलाड़ी COVID संक्रमित

इस पारी के दौरान मैक्सवेल ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए. मैक्सवेल BBL इतिहास में 150 से अधिक रन की पारी खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने. मैक्सवेल ने सिर्फ 20 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और शतक तक पहुंचने के लिए उन्हें 41 गेंदें लगीं. मैक्सवेल ने होबार्ट हरिकेन्स (Hobart Hurricanes) के खिलाफ अपनी 154 रन की पारी के दौरान 22 चौके और 4 छक्के लगाए. 

नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर खड़े मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) के नाम इससे पहले BBL इतिहास में हाईएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड था. स्टोइनिस ने 147 रन की पारी खेली है. मैक्सवेल जब रिकॉर्ड पारी खेल रहे थे, तब स्टोइनिस नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर थे और उन्होंने खुद भी 31 गेंद में 75 रन की नाबाद पारी खेली. 

यह भी पढ़ें: Ind vs SA ODI: शिखर, विराट और शर्दुल का अर्धशतक नहीं आया काम, दक्षिण अफ्रीका ने 31 रन से हराया

ये मैक्सवेल का 100वां BBL मैच था और अब वह इसे जिंदगी भर याद रखेंगे. ये BBL का दूसरा सबसे तेज शतक भी था. क्रेग सिमंस ने 39 गेंद में शतकीय पारी खेली है. मैक्सवेल को शतक तक पहुंचने के लिए 41 गेंदें लगीं, जिससे वह BBL में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने में कामयाब रहे. 

यह भी पढ़ेंः ICC मेंस T20I टीम ऑफ द ईयर में एक भी भारतीय नहीं, कप्तान बाबर समेत 3 PAK खिलाड़ियों को जगह

मैक्सवेल ने 22 चौके और 4 छक्के लगाए, जिसे उन्होंने पारी की महज 26 गेंद में 112 रन बटोर लिए. मैक्सवेल की पारी की बदौलत स्टार्स ने 273 रन बनाए. जिसके जवाब में होबार्ट 6 विकेट खोकर सिर्फ 167 रन बना सकी और स्टार्स ने ये मुकाबला 106 रन से जीत लिया.