गूगल ने डूडल के साथ रोमानियाई भौतिक विज्ञानी Stefania Morechinanu की 140वीं जयंती मनाई. गूगल ने डूडल के जरिए Stefania Morechinanu के 140वें जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. लेकिन क्या आप श्तेफ़ानिया मॉरेचिनानू के बारे में जानते हैं,जिनको गूगल ने इतने सालों बाद भी श्रद्धांजलि दी? इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कौन थी श्तेफ़ानिया मॉरेचिनानू?

यह भी पढ़ें: हर महीने 16 लाख कमाता है ये 15 साल का लड़का, लग्जरी कारें-बंगला सब कुछ है

प्रभात खबर के अनुसार, Stefania Morechinanu रेडियोधर्मिता की खोज और अनुसंधान में अग्रणी महिलाओं में से एक थी. केमिस्ट्री और भौतिक की महान वैज्ञानिक (Scientist) थी.

18 जून को उनका 140वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. Stefania का जन्म 18 जून, 1882 को बुखारेस्ट में हुआ था. उन्होंने वर्ष 1910 में रासायनिक और भौतिक विज्ञान की डिग्री के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की.

यह भी पढ़ें: ट्रेन की पटरियों के बीच क्यों बिछाए जाते हैं पत्थर? ये है बड़ी वजह

उन्होंने वर्ष 1915 में बुखारेस्ट के सेंट्रल स्कूल फॉर गर्ल्स में एक शिक्षण पद प्राप्त किया. Stefania Morechinanu ने 1926 तक रेडियम संस्थान में क्यूरी के साथ रिसर्च किया. उन्होंने रेडियम संस्थान से PhD की थी.

यह भी पढ़ें: Beer का हिंदी नाम क्या है ? यहां पर मिलेगी पूरी जानकारी

1936 में मिली पहचान

1935 में मैरी क्यूरी की बेटी इरेन करी और उनके पति को कृत्रिम रेडियोएक्टिविटी की खोज के लिए संयुक्त नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ .

बता दें कि Stefania Morechinanu नोबेल पुरस्कार के लिए चुनाव में खड़ी नहीं हुई, परन्तु उन्होंने यह अवश्य कहा कि इस खोज में उनकी भूमिका को भी मान्यता दी जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: हवाई जहाज का रंग क्यों होता है सफेद? हैरान करने वाली है वजह, यहां जानें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1936 में Stefania Morechinanu के कार्य को रोमानिया की विज्ञान अकादमी द्वारा मान्यता प्राप्त हुआ था. उनको अनुसंधान निदेशक के रूप में सेवा देने के लिए चुना गया था. लेकिन मॉरेचिनानू को इस खोज के लिए कभी भी वैश्विक मान्यता नहीं मिल सकी.पेरिस में क्यूरी संग्रहालय में रेडियम संस्थान में मूल रासायनिक प्रयोगशाला है, जहां मॉरेचिनानू ने काम किया था.