बियर पीने के लिए किसी खास मौके की आवश्यकता
नहीं होती है. बल्कि जब भी किसी का चिल करने का मन हुआ, तो वह बियर शॉप पर पहुंच
कर बियर की मांग कर लेता है. लेकिन आपको पता है कि बियर को हिंदी में क्या कहा
जाता है. पढ़ा लिखा हो या अनपढ़ व्यक्ति हर कोई इसे बियर के नाम से ही जानता है .लेकिन
इसके हिंदी नाम के बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे . तो चलिए आपको बताते है
कि इस ड्रिंक का हिंदी नाम क्या है.

यह भी पढ़ें:Beer पीने का रखते हैं शौक? तो इन चीजों को साथ में कभी न खाना, वरना पछताएंगे

बियर को पसंद करने वालों की संख्या दिन पर दिन
बढ़ती जा रही है. लोग पार्टी हो या जश्न रौनक बढ़ाने के लिए बियर का इस्तेमाल करते
हैं. जिसके चलते दुनिया भर में बियर का कारोबार दिन दुगनी रात चौगनी तरक्की कर रहा
है. लेकिन इसके हिंदी नाम के बारे में ज्यादातर लोग न जानते हैं न कभी उन्होंने इस
बात पर गौर किया होगा.
बियर बनाने के लिए चीनी और जौ का प्रयोग किया जाता है. जिसके बाद इसका निर्माण
करने में फ्लेवर्स और नैचुरल प्रिजर्वेटिव को मिलाया जाता है. इसे बनाने की
प्रक्रिया में ही इसका हिंदी नाम समाहित है. दरअसल आपको बता दें कि संसकृत में जौ
को यव कहा जाता है. और इसी से बियर के हिंदी नाम का उद्गम हुआ है, जिसे ‘यवसुरा’ कहा जाता है.

यह भी पढ़ें:बीयर पीने के हैं कई चमत्कारी फायदे! लेकिन सही समय और मात्रा जानना भी जरूरी

यवसुरा यानी की बियर को लोग पीना काफी पसंद
करते हैं. वहीं कई अन्य भारतीय जगहों की बात की जाए तो वहां पर बियर को आब जौ के
नाम से प्रसिद्धि प्राप्त है. जहां पर कुछ लोग बियर को नशे के लिए इस्तेमाल करते
हैं. वहीं उसका प्रयोग करने के कुछ फायदे भी होते हैं. अगर बियर का इस्तेमाल आप
दवा की तरह करते हैं और इसकी आदत नहीं डालते हैं, तो यह फायदेमंद साबित हो सकती है.

पथरी के केस में खुद कई बार लोग इसके इस्तेमाल से ठीक होने का दावा करते हैं.
वहीं कभी कभार इसका सेवन करने से आपका पेट बिल्कुल साफ रहता है. तो अब आप सभी को
पता चल गया होगा कि बियर को हिंदी में यवसुरा कहते है. वहीं मार्केट में कम्पनियां
इसको अलग अलग स्वाद में अलग अलग नामों से लांच करती हैं.