यू तो साल के 365 दिन ही एक समान होते हैं. हम जानते हैं कि पृथ्वी अपनी कक्षा में सूर्य के चारो ओर चक्कर लगाती है, और कक्षा में पृथ्वी की स्थिति दिन और रात निर्धारित करती है. पर आज का दिन यानी 21 जून, 2021 साल का सबसे बड़ा दिन है. यानी आज रात छोटी और दिन बड़ा होगा. आइए इसके पीछे की वजह जानते है.

ये भी पढ़ें: सिर्फ 10 मिनट योग करने से कमाल हो जाएगा, जानें क्या-क्या करना होगा

समर सोल्स्टिस है इसके पीछे की वजह

ये जो दिन बड़ा और रात छोटी हुई है, इसे लेटिन में समर सोल्स्टिस कहते हैं. समर अंग्रेजी शब्द है, सोल्स्टिस लेटिन. यानी 21 जून को सूर्य की परिक्रमा करते हुए पृथ्वी ऐसी स्थिति में होगी जहां सूर्य का प्रकाश लंबे समय तक पृथ्वी पर पड़ेगा. सोल्स्टिस का मतलब है सूर्य का स्थिर खड़े रहना है. इसका अर्थ यह हुआ कि जब सूर्य सामान्य दिनों की अपेक्षा अधिक समय तक दिखाई देता है तो उसे समर सोल्स्टिस कहते हैं.

ये भी पढ़ें: योग दिवस: पीएम मोदी ने M-Yoga ऐप का ऐलान किया, पढ़ें संबोधन की 5 अहम बातें 

ये भी पढ़ें: सिर्फ 5 से 10 मिनट सूर्य नमस्कार कर पा सकते हैं अच्छा स्वास्थ्य, जानें इसके बेहतरीन लाभ

ऐसा क्यों होता है

अब ये भी सोचने की बात है कि आखिर ऐसा होता क्यों है तो इस के लिए आपको ये समझना होगा कि पृथ्वी सूर्य के चारो ओर लंबवत यानी वर्टिकली नहीं घूमती है, बल्कि यह अपने अक्षांश पर साढ़े 23 डिग्री झुकी हुई है और इस अवस्था में यह सूर्य के चारों ओर घूमती है. इसके घूमने के दौरान पृथ्वी के उत्तरी और दक्षिणी गोलार्ध इसके सामने आ जाते हैं. जून के महीने में, उत्तरी गोलार्ध सूर्य का सामना करेगा.

बता दें, हर साल जून के महीने में ही 20 जून से 22 जून के बीच में ऐसा एक दिन होता है जो समयावधि के मुताबिक सबसे लंबा दिन होता है और इस साल ये दिन 21 जून को पड़ा है. आज 21 जून, 2021 को भारत में 13 घंटे 12 मिनट तक दिन रहेगा.