World Nature Conservation Day Quotes in Hindi: हर साल 28 जुलाई को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जाता है. विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस का मुख्य लक्ष्य पृथ्वी के प्राकृतिक आवास से विलुप्त हो रहे जानवरों और पौधों की प्रजातियों को संरक्षित करना है. पूरे इतिहास में, कई विद्वानों ने प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण के बारे में बात की है. इस दिन लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित किया जाता है और प्रकृति के महत्व को समझाने और अनुभव करने के लिए एक मंच भी प्रदान किया जाता है. यह लोगों को वृक्षारोपण, वन्यजीव संरक्षण परियोजनाओं, समुद्र तट की सफाई और पर्यावरण जागरूकता अभियान जैसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है. आज हम आपके लिए कुछ कोट्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं और लोगों को प्रकृति के प्रति जागरूक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: National Broadcasting Day 2023: कब मनाया जाता है राष्ट्रीय प्रसारण दिवस? जानें तिथि और महत्व

World Nature Conservation Day Quotes in Hindi

हमारी पृथ्वी स्वर्ग से भरी हुई है
लेकिन यह केवल वही देख पाता है
जो अपने, जूते उतारता जनता है.
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस की शुभकामनाएं

हमें इसे कभी नहीं भूलना चाहिए.
पृथ्वी – हमारे पैरों को खुशी का एहसास कराती है
और हवा हमारे बालों के साथ खेलना चाहती है.
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस की शुभकामनाएं

पेड़ पौधे हरी – हरी घास उगाती है
फसलों मीठे फलों को लहलहाती है
पृथ्वी जब संघर्ष करती है तब
जीवन में आनंद और खुशियां आती है
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: World Emoji Day 2023: इस साल के वर्ल्ड इमोजी डे की थीम क्या है? जानें इतीहास और महत्व

अपनी देह को खाद बनाकर
मानव को अनाज प्रदान किया
पेड़ लगाकर पंछी को छाया दिया
माता बनकर बच्चो पे इतना उपकार किया
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस की शुभकामनाएं

जल जीवन है जल के लिए धरती माता के
नदिया, पोखर, झरने, समंदर बनाती है
गोद में है हम मां धरती के
धरती माता सबको एक साथ सुलाती है
कितना प्यार हम बच्चो पर ये धरती माता लुटाती है
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस की शुभकामनाएं