हम सभी ने सड़क के बीचोबीच पीली या सफेद रंग की पट्टियां बनी हुई देखी होंगी. अगर कोई आपसे पूछे कि सड़क के बीचोबीच ये पट्टियां क्यों बनाई जाती हैं? अधिकांश लोगों का जवाब होगा-सड़क को दो हिस्सों में बांटने के लिए. ये जवाब बिल्कुल सही है. लेकिन अगर उद्देश्य सड़क को दो हिस्सों में बांटना है तो ये लाइन हर जगह एक जैसी क्यों नहीं होती?

आपने देखा होगा कि किसी सड़क पर ये सफेद पट्टियां बीच में टूटी हुई होती हैं. किसी सड़क पर ये सफेद पट्टियां बिल्कुल सीधी होती हैं. कहीं पर ये पीले रंग की होती हैं तो कहीं पर सड़क के बीचोबीच दो पीली रेखाएं खिंची होती हैं. आइये जानते हैं इन पट्टियों के असली मतलब.

यह भी पढ़ेंः एक ऐसा शख्स जिसने खुद को कुत्ता बनाने के लिए खर्च किये 11 लाख रुपये

टूटी सफेद पट्टियां

सड़क पर बनी टूटी सफेद पट्टियों का अर्थ यह होता है कि आप सावधानी बरतते हुए लेन बदल सकते हैं.

सीधी सफेद लाइन

सड़क के बीचोबीच बनी सीधी लाइन का मतलब होता है कि आप लेन नहीं बदल सकते हैं. आपको सीधी लेन में ही चलना होगा.

यह भी पढ़ेंः McDonald’s की कोल्ड ड्रिंक में मिली ऐसी चीज, VIDEO देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

पीली लाइन

सड़क पर बनी पीली लाइन का मतलब यह है कि चालक सड़क पर वाहन को ओवरटेक कर सकता है.

दो पीली पट्टियां

अगर सड़क पर दो पीली पट्टियां बनी हों तो उसका मतलब यह है कि आप सड़क पर वाहन को ओवरटेक नहीं कर सकते.

यह भी पढ़ेंः भारत में है एक सास-बहू मंदिर, नाम के साथ-साथ कहानी भी है बेहद रोचक

एक लंबी पीली पट्टी और उसके साथ एक टूटी पीली पट्टी

अगर सड़क पर एक लंबी पीली पट्टी के साथ एक टूटी पीली पट्टी बनी हो तो इसका मतलब है कि लम्बी पीली पट्टी की तरफ वाली गाड़ी ओवरटेक नहीं कर सकती है. जबकि टूटी पीली पट्टी की तरफ वाली गाड़ी सावधानी बरतते हुए लेन बदल सकती है.

यह भी पढ़ेंः लंका पर विजय पाने के लिए बनाया गया था रामेसतु, ये हैं पुल की रहस्मयी बातें

टूटी पीली पट्टी

टूटी पीली पट्टी का मतलब होता है कि आप जिस लेन में हैं उसमें सावधानी पूर्वक साइड बदल सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: अंतरिक्ष से दिखा पृथ्वी का ऐसा नजारा, देखने वाला हर शख्स दंग रह गया