जापान में एक व्यक्ति ने अपने एक अजीब शौक को पूरा करने के लिए 11 लाख रुपए खर्च किए हैं. 11 लाख रुपए खर्च कर के इस व्यक्ति ने खुद को कुत्ते जैसा बनाया है. लोगों के अजीबोगरीब शौक के बारे में तो आपने सुना ही होगा. किसी को जहरीली मकड़ियां पालने का शौक है तो किसी को कुछ और. जापान में एक व्यक्ति ने अपने एक अजीब शौक को पूरा करने के लिए 11 लाख रुपए खर्च किए हैं. 11 लाख रुपए खर्च कर के इस व्यक्ति ने खुद को कुत्ते जैसा बनाया है.

यह भी पढ़ेंः McDonald’s की कोल्ड ड्रिंक में मिली ऐसी चीज, VIDEO देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

कैसे बना यह जापानी व्यक्ति एक कुत्ता

जापान के इस व्यक्ति का नाम टोको है. इस व्यक्ति ने 11 लाख रुपए खर्च कर के कुत्ते जैसा कॉस्ट्यूम बनवाया है. यह कॉस्ट्यूम zeppet नामक एक कंपनी ने बनाया है. इस कॉस्ट्यूम को बनने में 40 दिन लगे हैं. इस कॉस्ट्यूम को पहनने के बाद टोको बिल्कुल कुत्ता जैसा नजर आता है. कॉस्ट्यूम को असली कुत्ते जैसा लुक देने के लिए कम्पनी ने सिंथेटिक फर का प्रयोग किया है.

यह भी पढ़ेंः भारत में है एक सास-बहू मंदिर, नाम के साथ-साथ कहानी भी है बेहद रोचक

आखिर खुद को कुत्ता जैसा बनाने की क्या वजह है

टोको ने अपने शौक के कारण खुद को कुत्ते जैसा बनाने के लिए यह कॉस्ट्यूम बनवाया है. इस शौक की वजह टोको जानवरों से प्यार बताते हैं. वह बचपन से ही जानवरों से बहुत प्यार करते हैं. वह हमेशा से जानवरों की तरह जीना चाहते थे. टोको को कुत्तों से बहुत प्यार है. खुद को कुत्ता जैसा बनाने के पीछे यही वजह है.

टोको ने इस डॉग जैसे कॉस्ट्यूम सूट को पहनकर एक वीडियो यूट्यूब पर शेयर की है. इस वीडियो में वह बिल्कुल कुत्ते की तरह नजर आ रहे हैं. कोई भी यह नहीं कह सकता कि यह कुत्ता नहीं बल्कि इंसान है.

यह भी पढ़ेंः लंका पर विजय पाने के लिए बनाया गया था रामेसतु, ये हैं पुल की रहस्मयी बातें