KBC 14 Registration 22 April Question: श्री रामानुजाचार्य की 216 फुट ऊंची प्रतिमा, जिसका फरवरी 2022 में हैदराबाद में अनावरण किया गया, को क्या नाम दिया गया है?

ऑप्शनः

A. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

B. स्टैच्यू ऑफ फ्रीडम

C. स्टैच्यू ऑफ फैटेर्निटी

D. स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी

उत्तर- D. स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में फरवरी 2022 में ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी’ का अनावरण किया गया. ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी’ 11वीं-12वीं सदी के महान हिंदू संत रामानुजाचार्य की प्रतिमा है. ये प्रतिमा 216 फीट ऊंची है जो चीन से बनकर आई. बताया जाता है कि इसे चीन की एक कंपनी एरोसन कॉरपोरेशन ने सात हजार टन पंचलोहे ( कॉपर, सिल्वर, गोल्ड, जिंक और टाइटेनियम का मिश्रण) से यह प्रतिमा बनाई है. इस प्रतिमा को बनाने में 135 करोड़ रुपये की लागत आई है. इस प्रतिमा को भारत करीब 1600 टुकड़ों में लाया गया फिर इसे एसंबल किया गया. बता दें, सन 1017 में तमिलनाडु के श्री पेरुम्बदूर में जन्मे श्री रामानुजाचार्य ने सामाजिक, सांस्कृतिक, लिंग, शैक्षिक और आर्थिक भेदभाव से लाखों लोगों को इस मूलभूत विश्वास के साथ मुक्त किया कि राष्ट्रीयता, लिंग, जाति, जाति या पंथ की परवाह किए बिना हर एक इंसान समान है. श्री रामानुजाचार्य ने राष्ट्रीयता, लिंग, नस्ल, जाति या पंथ की परवाह किए बिना हर इंसान की भावना के साथ लोगों के उत्थान के लिए अथक प्रयास किया था.

KBC 14 रजिस्ट्रेशन के लिए पूछे गए अब तक के सवाल

5. KBC 14: मूंगफली बेचने वाले भूबन बाद्यकर का कौन सा गाना साल 2022 की शुरुआत में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था?

6. KBC 14: यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन का नाम क्या था?

7. टैम्सिन ब्यूमोंट को LBW आउट कर कौन ODI अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 250 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी?

8. लता मंगेशकर ने किस गीत को पहली बार 1963 में लाइव गाया, जिसे सुनकर जवाहर लाल नेहरू की आंखों में आंसू आ गए थे?

9. WHO ने COVID19 के लिए जिम्मेदार Virus के विभिन्न प्रकारों का नामकरण किस वर्णमाला के अक्षरों के नाम पर किया है?

10. दुनिया में सबसे अधिक ऊंचाई वाली सड़क कौन सी है, जिसे 2021 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता दी गई है?

11. KBC 14: Adobe, गूगल, आईबीएम, माइक्रोसॉफ्ट और ट्विटर, इन सभी के सीईओ में क्या समानता है?

12. KBC 14: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न की कप्तानी में कौन सी आईपीएल टीम चैंपियन बनी थी?

13. 2022 में ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित ‘राइटिंग विद फायर’ किस ग्रामीण अखबार की महिला पत्रकारों की कहानी है?

केबीसी के14वें सीजन (KBC 14) के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए हर रोज रात 9 बजे नए सवाल पूछे जा रहे हैं. अब तक आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आप अभी SonyLiv ऐप के जरिए आप अपना रजिस्ट्रेशन कर लीजिए.