छोटे पर्दे का पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC 14) का रजिस्ट्रेशन 9 अप्रैल से शुरू हो गया है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बार फिर से आपके घरों में दस्तक देने आ रहे हैं. कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का इंतजार सभी को हर साल लोगों को होता है. केबीसी 14 के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट भी अनाउंस 8 अप्रैल को की गई. शो के रजिस्ट्रेशन 9 अप्रैल से रात 9 बजे शुरू हो रहे हैं. केबीसी 14 रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 18 अप्रैल 2022 है.  

यह भी पढे़ें: KBC 2022 रजिस्ट्रेशन कैसे करें, आज से शुरू, आखिरी डेट समेत सब कुछ जानें

KBC के रजिस्ट्रेशन में पूछा गया सवाल?

‘वीरांगना लक्ष्मीबाई’ रेलवे स्टेशन, जिसका यह नाम अभी हाल ही में रखा गया है, किस शहर का रेलवे स्टेशन है?

A.ग्वालियर

B.झांसी

C.इंदौर

D.इटारसी

रजिस्ट्रेशन में पूछा गया सवाल ऐतिहासिक है और इसका जवाब देने वालों से केबीसी की टीम 15 दिनों में संपर्क कर सकती है. अगर आपको जवाब सही होगा तो आप इस शो का हिस्सा बनने के एलिजबल हो सकते हैं. केबीसी को एक बार फिर अमिताभ बच्चन की होस्ट करेंगे और सीजन 13 की अपार सफलता के बाद अब सीजन 14 आने की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.

यह भी पढ़ें: KBC के पूर्व विजेता अपनी नई मुहिम के लिए सुर्खियों में, कर रहे बड़ा काम

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

केबीसी की हॉट सीट पर बैठने का सपना देखने वाले दर्शक Sonyliv वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा IVR और SMS के जरिए आप ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं. पंजीकरण पूरा होने की जानकारी ईमेल या एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी.इसके बाद केबीसी की टीम प्रतिभागियों को शॉर्ट लिस्‍ट (Short List) करेगी. इसके ल‍िए अलग-अलग शहरों में ऑडिशन किए जाएंगे. प्रतिभागियों का वीडियो टेस्‍ट होगा.

इस तरह कर सकते हैं शो की तैयारी

कैसे करें शो के लिए तैयारी?

जिन लोगों का IQ लेवल बहुत अच्छा है, उनसे अधिक बात करने की कोशिश करें.  KBC स्टाइल में परिवार के सदस्यों के साथ मॉक प्रैक्टिस करें, इससे आपका कॉफिडेंस लेवल बढ़ेंगा. इतिहास की किताबों को अच्छे तरीके से समझे और पढ़ें. स्कूल की इतिहास की किताबों पर खास ध्यान दें. प्रतिदिन न्यूज़ पेपर पढ़ें और हर खबर पर नजर रखें और उसके बारे में जानकारी रखें.

यह भी पढ़ें: VIDEO: रियलिटी शो में कपड़े उतारने लगीं पूनम पांडे, बोलीं- वादा किया था