छोटे पर्दे का पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC 14) का रजिस्ट्रेशन 9 अप्रैल से शुरू हो गया है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बार फिर से आपके घरों में दस्तक देने आ रहे हैं. कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का इंतजार सभी को हर साल लोगों को होता है. केबीसी 14 के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट भी अनाउंस 8 अप्रैल को की गई. शो के रजिस्ट्रेशन 9 अप्रैल से रात 9 बजे शुरू हो चुके हैं. केबीसी 14 रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 18 अप्रैल 2022 बताई गई है.   

10 अप्रैल को पूछा गया रजिस्ट्रेशन के लिए सवाल

सवाल: अंतर-सरकारी सैन्य गठबंधन NATO में ‘A’ का क्या अर्थ है?

A.अटलांटिक

B.आर्मी

C.अमेरिका

D.एसोसिएशन

उत्तर: A.अटलांटिक

NATO की फुल फॉर्म क्या है?

NATO का फुल फॉर्म उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (North Atlantic Treaty Organization) है. जिसे उत्तरी अटलांटिक गठबंधन भी कहते हैं. नाटो की स्थापना 4 अप्रैल 1949 को हुई थी.

यह भी पढ़ें: Ukraine-Russia Conflict: नाटो क्या है?

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

केबीसी की हॉट सीट पर बैठने का सपना देखने वाले दर्शक Sonyliv वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा IVR और SMS के जरिए आप ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं. पंजीकरण पूरा होने की जानकारी ईमेल या एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी.इसके बाद केबीसी की टीम प्रतिभागियों को शॉर्ट लिस्‍ट (Short List) करेगी. इसके ल‍िए अलग-अलग शहरों में ऑडिशन किए जाएंगे. प्रतिभागियों का वीडियो टेस्‍ट होगा.

कैसे करें शो के लिए तैयारी?

जिन लोगों का IQ लेवल बहुत अच्छा है, उनसे अधिक बात करने की कोशिश करें.  KBC स्टाइल में परिवार के सदस्यों के साथ मॉक प्रैक्टिस करें, इससे आपका कॉफिडेंस लेवल बढ़ेंगा. इतिहास की किताबों को अच्छे तरीके से समझे और पढ़ें. स्कूल की इतिहास की किताबों पर खास ध्यान दें. प्रतिदिन न्यूज़ पेपर पढ़ें और हर खबर पर नजर रखें और उसके बारे में जानकारी रखें.

यह भी पढ़ें: KBC RG:’वीरांगना लक्ष्मीबाई’ रेलवे स्टेशन, जिसका यह नाम अभी हाल ही में रखा गया है, किस शहर का रेलवे स्टेशन है?