उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat) में बीच सड़क हुई मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मारपीट में शामिल लाल बाल वाले हरेंद्र सोशल मीडिया पर ‘आइंस्टाइन चचा’ (Einstein Chacha) के नाम से ट्रेंड कर रहे हैं. अब इन्हीं हरेंद्र ने झगड़े का कारण बताया है. 

बता दें कि बागपत जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र में चाट की दुकान लगाने वाले दो समूहों के बीच सोमवार को हाथापाई (Baghpat chaat fight) हो गई थी. ग्राहकों को अपनी-अपनी दुकानों की ओर बुलाने के मुद्दे पर हुई दो समूह के बीच लाठी-डंडे से लड़ाई सोशल मीडिया का मीम मटेरियल बन गयी. मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: IPL 2021 Auction: RCB ने बताया- क्यों जुदा रह गए स्टीव स्मिथ और विराट कोहली

चचा ने क्या कहा- 

चाट की दुकान लगाने वाले हरेंद्र ने बताया कि झगड़ा ग्राहकों को लेकर हुआ. हरेंद्र ने बताया कि चाट की नयी दुकान वाले उनके ग्राहकों से कहते थे कि हरेंद्र के ठेले पर बिकने वाला माल पुराना है. हरेंद्र ने बताया कि पिछले लगभग 40-50 सालों से बड़ौत में चाट की दुकान चलाते हैं. 

हरेंद्र ने अपने बड़े बालों वाले लुक को लेकर बताया कि वह साईं बाबा के भक्त हैं. वो दो साल में एक बार बाल कटवाते हैं और अपने बालों को हरिद्वार में विसर्जित करते हैं. 

ये भी पढ़ें: अपनी सुसाइड की खबर पर अध्ययन सुमन ने दिया ऐसा रिएक्शन, बोले- उन्हें शर्म आनी चाहिए