World Malaria Day Quotes: 25 अप्रैल के दिन विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है और इसकी शुरुआत साल 2008 में हुई थी. दुनिया में लाखों मौतें मलेरिया की वजह से होती है क्योंकि लोगों को इसके बारे में विस्तारित रूप से ज्यादा पता नहीं होता है. इसलिए UNICEF ने इस दिन को मनाने का का उद्देश्य बताते हुए कई देशों को राजी किया. उन्होंने बताया कि इस दिन को मनाकर हम लोगों को कि मलेरिया जैसी खतरनाक बीमरी पर जनता का ध्यान केंद्रित कर सकते हैं. इस दिन के लिए लोगों को जागरुक करने से इस बीमारी पर काबू पाया जा सकता है और लोगों को इसके बारे में पता होगा तो समय पर इलाज से लोगों की जान भी बच सकती है. इस दिन के कोट्स आप लोगों को भेजकर उन्हें इस बीमारी के प्रति जागरुक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: World Malaria Day 2023: क्यों मनाया जाता है विश्व मलेरिया दिवस? जानें इसका इतिहास और महत्व

विश्व मलेरिया दिवस पर अपनों को भेजें कोट्स (World Malaria Day Quotes)

1. आवाज उठाओ, मलेरिया मिटाओ
चलो हम करत हैं मलेरिया को कंट्रोल
मलेरिया से अपने परिवार को बचाओ
सोते समय मच्छरदानी जरूर लगाओ

2. बचाव करे अपना मलेरिया से, स्वच्छता का रखें पूरा ख्याल
जन जन को ये संदेश दें मलेरिया से ना हो किसी का बुरा हाल
जानलेवा हो सकता है ये मलेरिया, मच्छरों से परिवार की करो सुरक्षा
वरना बिताना पड़ेगा अस्पताल में आपको पूरा पूरा साल

3. मलेरिया से अपने छोटे बच्चों को बचाओ
मलेरिया के बारे में हर किसी को बताओ
मलेरिया है जानलेवा बीमारी
इससे दूर रहने के सोचो कोई ना कोई उपाय

4. दूर होगी मलेरिया की बीमारी
जब होगी हम सभी की भागीदारी
मलेरिया को हर किसी से रखना है दूर
सभी उठाओ अपनी अपनी जिम्मेदारी

5. मलेरिया बीमारी को हराएंगे
घर में चारों तरफ स्वच्छता बढ़ाएंगे
मलेरिया के मच्छर अब नहीं रहेंगे घर पर
हम हर तरफ सुरक्षा कवच जो लगाएंगे

क्यों मनाया जाता है विश्व मलेरिया दिवस? (World Malaria Day 2023)

25 अप्रैल 2008 को पहली बार विश्व मलेरिया दिवस (World Malaria Day 2023) मनाया गया था. UNICEF ने इस दिन को मनाने का उद्देश्य बताया जिसमें विस्तारित है कि मलेरिया जैसी खतरनाक बीमरी पर जनता का ध्यान केंद्रित होना चाहिए क्योंकि सिर्फ मलेरिया से हर साल लाखों लोगों की मौत हो जाती है. विकासशील देशों में मलेरिया के केस ज्यादा फैलते हैं और यह बीमारी मच्छ के कारण मुख्यरूप से फैलती है. प्रोटोजुअन प्लासमोडियम नाम का एक कीटाणु होता है जिसके प्रमुख वाहर मादा एनोफिलीज मच्छर हती हैं जो संक्रमित व्यक्ती से दूसरे स्वस्थ व्यक्ति में कीटाणुओं को फैलाने का काम करते हैं.

यह भी पढ़ें: National Panchayati Raj Day Theme 2023: पंचायती राज दिवस की भेजें शुभकामनाएं, जानें इससे जुड़ी 10 अहम बात