World Homoeopathy Day 2023 Wishes In Hindi: हर साल 10 अप्रैल को ‘विश्व होम्योपैथी दिवस’ यानी ‘वर्ल्ड होम्योपैथी डे’ के रूप में मनाया जाता है. गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष इस दिन को एक खास थीम के तहत सेलिब्रेट किया जाता है. इस बार इस दिवस को वन हेल्थ, वन फैमिली (One Health, One Family) थीम के साथ मनाया जा रहा है. आपको बता दें कि यह थीम चिंता, डिप्रेशन आदि विभिन्न मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों के इलाज के लिए होम्योपैथी के उपयोग पर केंद्रित है. यह थीम मेंटल हेल्थ के प्रति एक समग्र दृष्टिकोण अपनाने के महत्व पर जोर देता है, जिसमें मानसिक बीमारी के लक्षणों और मूल कारणों, दोनों को संबोधित करना शामिल है. इस दिन एक दसूरे को शुभकामना संदेश भेजकर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सचेत किया जा सकता है व उनके स्वस्थ होने की कामना की जा सकती है. ऐसे में हम कई शानदार विशेज़ (World Homoeopathy Day 2023 Wishes) लेकर आए हैं.

यह भी पढ़ें: World Homoeopathy Day 2023: वर्ल्ड होम्योपैथी डे क्यों मनाते हैं? जानें इस दिन का महत्व

1- होम्योपैथी को आजमाकर देखो

ऐतबार हो जाएगा…

तुम ठीक भी हो जाओगे

और होम्योपैथी से प्यार हो जाएगा..

वर्ल्ड होम्योपैथी डे की हार्दिक शुभकामनाएं..

 

2- शरीर के कष्ट मिटाने को

छोटी सी गोली ही काफी है.

दवाई तो बस नाम है इसका

खा लो जैसे मीठी टॉफी है..

वर्ल्ड होम्योपैथी डे 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं..

यह भी पढ़ें: Bhimrao Ambedkar Jayanti Bank Holiday: डॉ भीवराव अंबेडकर जयंती पर बैंक की छुट्टी है या नहीं? दिल्ली में खुले रहेंगे बैंक

3- धीरे धीरे काम करती है

लेकिन समस्या से निजात दिलाती है

छोटी सी सीसी भी होम्योपैथी की

बड़ा कमाल दिखाती है..

वर्ल्ड होम्योपैथी डे 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं.

 

4- दवाई अच्छी वही है

जिसके दुष्परिणाम न होते

जड़ से ठीक हो जाता है मरीज

और लाखों खर्च नहीं होते..

वर्ल्ड होम्योपैथी डे 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ेंः क्या है ताजा रेपो रेट, गवर्नर शक्तिकांत दास ने कर दिया ऐलान

5- सुबह शाम बस लेनी है

छोटी छोटी गोली हैं.

पानी में मिलाकर पी जाओ

दवाई की टेंशन नहीं लेनी है..

हैप्पी वर्ल्ड होम्योपैथी डे 2023

 

6- समस्या कितनी भी जटिल हो

होम्योपैथी का दामन थाम लो

धीरे धीरे सब ठीक हो जाएगा

दवा खाओ और सब्र से काम लो..

हैप्पी वर्ल्ड होम्योपैथी डे 2023