Bhimrao Ambedkar Jayanti Bank Holiday: देश के संविधान निर्माता के रूप में डॉ भीमराव अंबेडकर को जाना जाता है. उनका जन्म हर साल 14 अप्रैल को मनाया जाता है. भीमराव अंडेकर की जयंती पर पूरे देश में कार्यक्रम किये जाते हैं. ये दिन काफी खास तरीके से मनाया जाता है. वहीं, राजनीतिक पार्टियां तो इस दिन को विशेषकर महत्व देती है. इस दिन को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस बार भी 14 अप्रैल को भीवराव अंबेडकर जयंती को मनाने की तैयारी चल रही है. वहीं, कुछ कामकाजी लोग जानना चाहते हैं कि भीमराव अंबेडकर के दिन छु्ट्टी है या नहीं और बैंक खुले रहेंगे या नहीं. क्योंकि इस दिन अवकाश तो होता है लेकिन कुछ राज्यों में बैंक की छुट्टी (Bhimrao Ambedkar Jayanti Bank Holiday) नहीं होती है. चलिए आपको बताते हैं.

Bhimrao Ambedkar Jayanti पर अवकाश की घोषणा

डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पिछले साल यानी 2022 में भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था. जिसमें कहा गया था कि, 14 अप्रैल को डॉ भीवराव अंबेडकर की जयंती पर पूरे भारत में अवकाश घोषित करती है. ऐसे में इस बार भी सभी जगह छुट्टी दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः क्या है ताजा रेपो रेट, गवर्नर शक्तिकांत दास ने कर दिया ऐलान

अंबेडकर जयंती पर दिल्ली में बैंक रहेंगे खुले

वहीं, बैंक में भी इस दिन छुट्टी होगी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक छुट्टियों के लिस्ट में अंबेडकर जयंती को छुट्टी बताया है. ऐसे में 14 अप्रैल शुक्रवार के दिन देशभर में कुछ राज्यों को छोड़कर सभी राज्यों में छुट्टी होगी. देश की राजधानी दिल्ली में इस दिन बैंक की छुट्टी नहीं होगी.

यह भी पढ़ेंः मुकेश अंबानी एशिया में पहले और दुनियां में 9वें अमीर शख्स, जानें नई नेटवर्थ

अंबेडकर जयंती पर किस राज्य में नहीं होगी छुट्टी

वैसे तो भीवराव अंबेडकर जयंती के दिन देश के लगभग राज्यों में छुट्टी दी जाएगी. यानी बैंक का काम पूरी तरह से ठप रहेगा. लेकिन 6 जोन में इस दिन बैंक खुले रहेंगे. इसमें आइजल, भोपाल, नई दिल्ली, रायपुर, शिलांग और शिमला में बैंक की छुट्टी नहीं होगी.