(World Food Day 2022: विश्वभर में हर साल 16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवस (World Food Day) मनाया जाता है. इसी दिन साल 1945 में संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन की स्थापना हुई थी. इसी कारण से इस दिन को विश्व खाद्य दिवस मनाने के लिए चुना गया.

इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य है कि भुखमरी से पीड़ित लोगों की सहायता करना और अन्न के महत्व के प्रति जागरुक करना है. विश्व में 16 अक्टूबर 2022 को विश्व खाद्य दिवस मनाया जाएगा. तो चलिए हम आपको बताएंगे इसके इतिहास और महत्व के बारे में.

यह भी पढ़ें: Diabetes मरीजों के लिए रामबाण इलाज है काबुली चना, जानें छोले के सेवन का सही तरीका

विश्व खाद्य दिवस का इतिहास

जागरण न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, ‘खाद्य एवं कृषि संगठन’ (Food and Agriculture Organization, FAO) 16 अक्टूबर, 1945 को की स्थापना की गई है. यह संगठन खाद्य और कृषि सुरक्षा पर काम करता है. इसके साथ ही यह संगठन का मुख्य काम कुपोषण को रोकना है.

यह भी पढ़ें: Weight Loss Habits: शरीर को रखना चाहते हैं पूरी तरह से फिट, तो तुरंत बदल दें ये बुरी आदतें

वर्ष 1979 में विश्वभर में ‘खाद्य एवं कृषि संगठन’ ने कुपोषण और भुखमरी से पीड़ित लोगों के प्रति चिंता प्रकट कर विश्व खाद्य दिवस मनाने का ऐलान किया. फिर इसके बाद वर्ष 1981 से ‘खाद्य एवं कृषि संगठन’ की स्थापना दिवस पर विश्व खाद्य दिवस मनाने की शुरुआत हुई.

यह भी पढ़ें: Water Chestnut Benefits: कोलेस्ट्राॅल को घटा देता है दिल जैसा दिखने वाला सिंघाड़ा, जानें अद्भुत फायदे

विश्व खाद्य दिवस का महत्व

आज के समय में दुनिया में कई देश गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं. इन देशों में लोगों को हर दिन संतुलित आहार को प्राप्त करना मुश्किल होता है. संतुलित आहार नहीं लेने की वजह से लोग कुपोषण समेत कई अन्य बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं. इससे लोगों की मौत हो जाती है. इसी वजह से विश्व खाद्य दिवस का महत्व अधिक बढ़ गया है.