वास्तु शास्त्र की मानें तो हम अपना जीवन सुखद और खुशहाल तरीके से बिता सकते हैं. सफलता पाने के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ खास उपायों के बारे में बताया गया है, जिससे आप आर्थिक समस्याएं भी दूर कर सकते हैं. अक्सर आपने घर के बड़े बूढ़ों को यह कहते सुना होगा कि उत्तर या पश्चिम दिशा में सिर करके नहीं सोना चाहिए, क्योंकि इस दिशा में मृत्युलोक होता है. कहा जाता है कि जो व्यक्ति दक्षिण की ओर पैर करके सोता है, उसकी मृत्यु जल्द हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: सोते समय सिर के पास न रखें ये चीजें, हो जाएगी बड़ी गड़बड़

वास्तु शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को भूलकर भी दक्षिण दिशा की ओर पैर करके नहीं सोना चाहिए. इससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य खराब होने की संभावना बढ़ जाती है. आपको बता दें इसका ना केवल वास्तुशास्त्र में उल्लेख किया गया है बल्कि वैज्ञानिकों का भी यही मानना है. ऐसे में आइए जानते हैं दक्षिण या पूर्व दिशा में सिर करके क्यों सोना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Holi 2022: होलिका दहन पर करें ये 4 आसान उपाय, दूर होगी आर्थिक परेशानी

क्यों दक्षिण दिशा की ओर पैर करके न सोएं

नींद का हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य से गहरा संबंध है. यही कारण है कि हमारे ऋषि-मुनियों ने इसके लिए भी कुछ नियम कायदे तय किए हैं. ताकि शयक क्रिया में हमारे शरीर को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकें. सोते समय पैर दक्षिण दिशा की ओर न हों, इसे शारिरिक समस्याएं पैदा होने लगती हैं.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: इस दिशा में तिजोरी रखने से घर में बरसेगा धन, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

किस दिशा की ओर पैर करके सोएं?

सोते समय आपके पैर दक्षिण या पूर्व दिशा में नहीं होने चाहिए. इसका मतलब यह है कि आपके पैर पश्चिम या उत्तर दिशा में होने चाहिए. इस तरह पैर करके सोने से शारिरिक समस्याएं दूर होती हैं और आप हमेशा एक्टिव महसूस करते हैं. अगर आप पश्चिम ऐर उत्तर दिशा की ओर पैर करके सोते हैं तो गंभीर समस्या से बच सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दक्षिण दिशा में पैर करके सोने से धन हानि, मृत्यु और रोग का भय रहता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: सीढ़ियों के नीचे कभी न करें इन चीजों का निर्माण, घर में नहीं आएगी लक्ष्मी