अक्सर ऐसा होता है कि लोग जब घर बनवाते हैं तो वास्तु का ध्यान नहीं रखते हैं. ऐसा करने से घर में लक्ष्मी जी नहीं आती हैं और सुख-समृद्धि नहीं रहती. वास्तु के मुताबिक माना जाता है कि सीढ़ियों के नीचे कभी भी पूजाघर, रसोई या बाथरूम का निर्माण नहीं करवाना चाहिए. चलिए जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजा घर या रसोई क्यों नहीं बनवाने चाहिए.

यह भी पढ़ें: व्यापार में तरक्की के लिए, दुकान में ऐसे करें प्रवेश और इस दिशा में बैठें

घर में होती है अन्न की कमी

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, सीढ़ियों के नीचे रसोई घर बनवाने से घर में अन्न की कमी होने लगती है. माना जाता है कि खाना अपने पौष्टिक तत्व खो देता है. सीढ़ियों पर पड़ने वाला पांव अगर किचन के ऊपर रखे जाएंगे तो अन्न देवता आपसे रुठ सकते हैं। अगर आप सीढ़ियों के नीचे जगह को इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो वहां स्टोर रूम बनवा सकते हैं जहां जूते चप्पल या अलमारी रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सोते समय अपने पास भूलकर भी नहीं रखें ये 5 चीजें, वरना पड़ सकता है भारी

किस दिशा में होना चाहिए सीढ़ियों का निर्माण

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, सीढ़ियों का निर्माण उत्तर से दक्षिण की ओर या पूर्व से पश्चिम की ओर होना चाहिए. इसके अलावा, सीढ़ियों के निर्माण की संख्या विषम होनी चाहिए जैसे- 7, 9, 11, 13 आदि. ऐसा करने से आपके घर में सुख-शांति बनी रहती है और घर में लक्ष्मी जी का वास होने लगता है.

यह भी पढ़ें: क्या किसी जगह सोने से इन्सान की ज़िंदगी पर अच्छा/बुरा असर होता है?

सीढ़ियों के नीचे क्या न रखें

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में हमेशा लक्ष्मी जी का वास हो और सुख-समृद्धि बनी रहे, तो कुछ चीजों को सीढ़ियों के नीचे बिल्कुल नहीं रखना चाहिए। इसमें इंवर्टर, जनरेटर, कूलर आटा या मसाले जैसी चीजें शामिल हैं. वास्तु शास्त्र में माना जाता है कि आपको घर की सीढ़ियां खुली नहीं बनवानी चाहिए, अगर यह छत पर हैं तो टीन शेड आदि से इसे ढ़क सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टूटी हुई सीढ़ी घर में रखने से वास्तु दोष बिगड़ सकता है. अगर आपके घर में कोई टूटी हुई लकड़ी की सीढ़ी है, तो उसे तुरंत बदल दें.

यह भी पढ़ें: आपकी इस छोटी सी गलती की वजह से घर में नहीं टिकता पैसा, आज ही सुधारें