वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में न केवल घर से जुडे़ बल्कि दुकान आदि से संबंधित भी कई वास्तु उपाय (Vastu Tips) बताए गए हैं. व्यापार शुरू करते समय हम तमाम बातों का ध्यान रखते हैं, लेकिन कुछ बातों को नजरअंजाद कर देते हैं जैसे दुकान में दुकानदार के प्रवेश और उसके बैठने की दिशा के बारे में. जिन्हें अपनाने वाला व्यक्ति अपने व्यापार  (Business) में तरक्की प्राप्त करता है. तो आइए बिल्कुल भी देर न करते हुए जानते हैं वास्तु शास्त्र में बताए खास टिप्स जो हर दुकानदान (Shopkeeper) के लिए लाभदायक हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: आपकी इस छोटी सी गलती की वजह से घर में नहीं टिकता पैसा, आज ही सुधारें

आइए जानते हैं, खास टिप्स जिसमें ये तमाम जानकारी वर्णित है

1. वास्तु शास्त्र में उत्तर दिशा की दुकान को सबसे शुभ माना जाता है. कहा जाता है इस दिशा मे दुकान का कैश काऊंटर होना चाहिए. संभव हो तो इसे सजाकर रखें. इससे कामकाज पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. इसके अतिरिक्त ध्यान रखें कि अगर दिशा में दुकान हो तो काऊंटर भी ऐसे रखें कि दुकान मालिक का मुंह उत्तर में हो और काउंटर भी. अर्थात यह कि दुकान काऊंटर के लिए ऐसी जगह बनी होना चाहिए, जहां खड़े विक्रेता का मुंह पूर्व या उत्तर की ओर हो तथा ग्राहक का मुंह दक्षिण या पश्चिम की ओर हो.

2. जब आप अपनी दुकान खोलने के लिए जाएं तो सबसे पहले अपने जूते चप्पल मुख्य द्वार से बाहर थोड़ा साइड में उतार दें और दुकान के अंदर प्रवेश करते समय फर्श को छूते हुए सबसे पहले दुकान में अपना दायां पैर रखें. इससे दुकान में बढ़ोतरी होती है और आपका मन भी प्रसन्न रहता है. इसके अलावा दुकानदार के बैठने की दिशा से भी बिजनेस पर प्रभाव पड़ता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में इस पौधे को लगाने से होगा लक्ष्मी का वास, दूर होगा वास्तु दोष

3. उत्तर दिशा में दुकान का होना लाभदायक माना जाता है. जिन लोगों की इस दिशा में दुकान होती है, कहा जाता है उन लोगों की व्यापारिक स्थिति हमेशा अच्छी रहती है. कहा जाता है दुकान के दरवाजे के दोनों ओर गमले में पौधे लगाकर रखने चाहिए.

4. उपरोक्त जानकारी के अलावा वास्तु विशेषज्ञ बताते हैं कि उत्तर मुखी दुकान में रंग का भी बहुत महत्व होता है. व्यक्ति को अपनी दुकान आदि में यैलो, स्काई ब्लू, व्हाइट और क्रीम कलर का उपयोग कर सकते हैं. कहा जाता है हरे ग्रीन कलर का उचित रूप से उपयोग होना व्यापार में बढ़ोतरी प्रदान करता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: इस दिशा में तिजोरी रखने से घर में बरसेगा धन, कभी नहीं होगी पैसों की कमी