यह बात तो हम सभी जानते हैं कि होली त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन होलिका दहन किया जाता है और चैत्र मास की प्रतिपदा तिथि को होली मनाई जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल 17 मार्च, 2022 को होली (Holi 2022) मनाई जाएगी तो वहीं 18 मार्च, 2022 को रंगों वाली होली होगी. माना जाता है कि इस दिन आपको पूजा करने से कई लाभ मिलते हैं और घर में सुख-शांति आती है.

होलिका दहन के दिन करें ये उपाय

माना जाता है कि होलिका दहन के दिन होलिका अग्नि के साथ-साथ साथ-साथ चंद्र देवता की भी पूजा की जानी चाहिए. चंद्र देवता के लिए आप चांदी के बर्तन में उन्हें भोग लगा सकते हैं. भोग के लिए कोई भी सफेद चीज जैसे खीर या दही बेहतर रहेगी.

यह भी पढ़ें: होली की डेट को लेकर आपके मन में है कोई कंफ्यूजन? यहां जानें सही समय

करें मंत्र का जाप

होलिका दहन के समय आपको मंत्र का जाप करना चाहिए और अपनी इच्छापूर्ती की प्रार्थना करनी चाहिए. अगर आप चाहते हैं कि आपकी पूजा सफल रहे तो, ‘ॐ नमो भगवाते वासुदेवाए’ मंत्र का जाप कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Holi 2022: होलिका दहन पर इस साल हैं शुभ संयोग, भूलकर भी ना करें गलतियां

अपनाएं ये उपाय

माना जाता है कि अगर आप किसी मेटल यानि चांदी (silver) को होलिका दहन में अग्नि में प्रज्वलित करते हैं, तो उसका गहना बनवा लेना चाहिए. इसके बाद आप इसे लगभग 15 दिनों बाद, इसे धारण कर लें. ऐसा करने से घर में सुख-शांति आएगी और करियर में सफलता मिलेगी.

यह भी पढ़ें: होली के दिन वास्तु की इन बातों का जरूर रखें ध्यान, होगी पैसों की बारिश

दान जरूर करें

होलिका दहन के दिन दान करने से विशेष लाभ मिलते है. इस दिन अगर आप कपड़े, भोजन या रुपये दान देते हैं, तो आपके घर में लक्ष्मी आती है. इस दिन दान करने से घर का वास्तु दोष दूर होता है. इसके अलावा, आप पूजा के बाद प्रसाद घर में बांटने के पहले जरूरतमंदों को दें, जिससे आपके घर में खुशहाली आती है.

यह भी पढ़ें: गार्लिक पनीर की टेस्टी सब्जी खाई है? अगर नहीं तो झटपट Recipe से तुरंत बनाएं