UPSC Civil Service Final Result 2021 Declared: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने आज यानि 30 मई को सिविल सेवा परीक्षा-2021 (Civil Services Examination, 2021) के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में श्रुति शर्मा ने पहले स्थान प्राप्त किया है. आयोग ने कहा कि श्रुति शर्मा पहले पायदान पर रही हैं जबकि अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. संघ लोक सेवा आयोग ने बताया कि लगभग 685 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. तो चलिए जानते हैं कौन हैं अंकिता अग्रवाल, जिन्होंने दूसरे पायदान पर जगह बनाई है.

कौन हैं अंकिता अग्रवाल?

संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) में अंकिता अग्रवाल ने (रोल नंबर 0611497) दूसरा स्थान प्राप्त किया है. अंकिता अग्रवाल ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में ग्रेजुएशन किया है और वैकल्पिक विषय (ऑप्शनल सब्जेक्ट) में राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों (International Relations) को रखा था. अंकिता अग्रवाल ने अपनी मेहनत और लगन से इतिहास रच दिया है.

यह भी पढ़ें: UPSC Result 2021: टॉप 4 पर लड़कियों का कब्जा, जानिए डिटेल्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रुति शर्मा, जो कि पहली रैंक पर हैं वह इतिहास की छात्रा थीं. श्रुति शर्मा लंबे समय से UPSC CSE परीक्षा के लिए क्लास और ट्रेनिंग ले रही थीं. वह उत्तर प्रदेश के बिजनौर से हैं और दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद, उन्होंने UPSC IAS परीक्षा की तैयारी शुरु कर दी थी. श्रुति की मेहनत और लगन ने उन्हें सिविल सर्विसेस ऑफिसर के 2021 के बैच की आल इंडिया टॉपर बना दिया.

यह भी पढ़ें: UPSC Result 2021 Toppers List: यहां देखें यूपीएससी सिविल सेवा टॉपर की लिस्ट

अंकिता अग्रवाल (रोल नंबर 0611497) को दूसरा स्थान, गामिनी सिंगला (रोल नंबर 3524519) को तीसरा स्थान, ऐश्वर्या वर्मा (रोल नंबर 5401266) को चौथा स्थान और उत्कर्ष द्विवेदी (रोल नंबर 0804881) को पांचवां स्थान मिला है। पहली बार, सभी चार AIR रैंक महिलाओं ने प्राप्त की है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Shruti Sharma?