हमारी बॉडी में कुछ ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं जो हार्ट अटैक की चेतावनी देते हैं. जिसमें सीने में तकलीफ, ठंड लगने के साथ पसीना आना या बहुत कमजोरी महसूस होना लेकिन क्या आप जानते हैं कि हार्ट अटैक के बिना भी यह लक्षण कभी-कभी हमारे शरीर में आ सकते हैं? आपको भी कभी ना कभी दिल का दौरा होने का खतरा हो सकता है, मगर ये चीजें साइलेंट हार्ट अटैक भी हो सकता है. साइलेंट हार्ट अटैक (Silent Heart Attack) में बहुत असामान्य लक्षण होते हैं और इस तरह के हार्ट अटैक काफी खतरनाक हो सकता है.

यह भी पढ़ें: क्या खाली पेट मूंगफली खाना नुकसान करता है? Peanuts से जुड़े ऐसे ही 6 सवालों के जवाब जानिए

क्या होता है साइलेंट हार्ट अटैक?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, साइलेंट हार्ट अटैक का सबसे बड़ा खतरा इसका सही समय पर पता ना चल पाना होता है. साइलेंट हार्ट अटैक में भले ही इसके लक्षण महसूस नहीं होते हों लेकिन ये दिल को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए इसमें ध्यान देने की जरूरत होती है. जिन लोगों को हार्ट अटैक पहचान नहीं आता है तो उन्हें हफ्तों या महीनों के बाद इसका पता चलता है. इससे हृदय की मांसपेशियों में जो नुकसान होते हैं इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है. कुछ लोग साइलेंट हार्ट अटैक को बेचैनी, सांस की तकलीफ या हाथ-पैर ठंडे होना बता देते हैं. अगर महिलाओं को ज्यादा साइलेंट अटैक होता है तो उन्हें डायबिटीज का खतरा ज्यादा हो जाता है.

यह भी पढ़ें: क्रिसमस को बनाना है और भी स्वादिष्ट, तो घर पर इन 5 तरीकों से बनाएं केक

साइलेंट हार्ट अटैक के लक्षण:

साइलेंट हार्ट अटैक में खास लक्षण आमतौर पर दिखाई नहं देते हैं लेकिन कुछ चीजों से आप इन्हें पहचान सकते हैं. इसमें सीने में जकड़न, बहुत ज्यादा थकान महसूस होना, किसी एक्टिविटी में सांस फूलना, दिल में जलन महसूस होना, अपच और लगातार बेचैनी महसूस होना शामिल है. अक्सर लोगों को ऐसा भी लगता है कि उनके साथ कुछ गलत हो रहा लेकिन वो इस पर भरोसा नहीं कर पाते. वे ये बात स्वीकार नहीं कर पाते हैं कि ये हार्ट अटैक भी हो सकता है. इसलिए किसी भी तरह की समस्या महसूस होती है तो आपको अपने डॉक्टर से संपर्क कर लेना चाहिए

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: आज ही ट्राई करें मूंग दाल से बने 5 अलग-अलग तरीके के व्यंजन, जानें इनकी आसान रेसिपी