सर्दियों में कई लोग स्किन के ड्राई और बेजान होने की समस्या से बेहद परेशान रहते हैं जिसकी वजह से कई लोगों की स्किन बेजान नजर आने लगती है. और चेहरे की चमक खो जाती है. अपने चेहरे की चमक को वापस पाने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इन प्रोडक्ट के नकारात्मक प्रभाव अधिक देखे गए हैं. हालांकि तमाम कोशिशो के बावजूद ठंड में चेहरे पर निखार लाना मुश्किल हो जाता है.

इस समस्या से परेशान लोग इन 6 तरीकों को अपनाकर अपने स्किन को बेहतर बना सकते हैं. चलिए जानते हैं इन 6 चीजों के बारे में जिनका इस्तेमाल कर अपने चेहरे की चमक बढ़ा सकते हैं और स्किन को हेल्दी रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Blood Sugar और Diabetes कंट्रोल करने के लिए इस तरह करें करी पत्ते का सेवन

1. दूध से करें देखभाल

ठंड में चेहरे पर निखार लाने के लिए आप दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं. दूध के इस्तेमाल से ठंड में खोई हुई चमक वापस आती है. इसके लिए रात में सोने से पहले रूई की मदद से चेहरे पर दूध लगाएं. सुबह होने पर हल्के गुनगुने पानी से इसे धो लें. इससे आपके चेहरे की चमक बढ़ेगी साथ ही स्किन सॉफ्ट भी बनेगी.

यह भी पढ़ें: क्या आप बढ़ाना चाहते हैं वजन, तो ट्राई करें ये 5 प्रोटीन शेक

2. चेहरे पर लगाएं टमाटर का फेस पैक

ठंड में चेहरे की चमक को बढ़ाने के लिए टमाटर से बना फेस पैक लगाना बेहतर माना जाता है. इसके लिए एक चम्मच टमाटर का रस लें. अब इसमें शहद मिलाकर इसे अपने चेहरे पर लगाएं. जब यह सूख जाए तो इसे धो लें. ऐसा करने से चेहरे की चमक वापस आती है साथ ही चेहरे की ड्राइनेस भी खत्म होती है.

यह भी पढ़ें: पत्ता गोभी में पाया जाने वाला कीड़ा, जो आपके ब्रेन में घुसकर ले सकता है जान, जानें बचने का तरीका

3. अंडे और शहद का मास्क

सर्दियों में अंडे और शहद का मास्क लगाना लाभदायक होता है. इससे ना सिर्फ स्किन कोमल रहती है बल्कि स्किन को हेल्दी बनाने में भी मदद करता है. इसके लिए शहद और अंडे को मिक्स करें और इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं जब यह सोचा तो इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें ऐसा करने से चेहरे पर चमक आती है.

यह भी पढ़ें: हमारी इन 5 लापरवाहियों से Fridge में रखा खाना होता है खराब

4. मुल्तानी मिट्टी का करे इस्तेमाल

सर्दियों में स्किन पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से चेहरे पर चमक आती है. इससे चेहरे की ड्राइनेस दूर होती है साथ ही चेहरे की गंदगी भी निकल जाती है. इसके लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें अब इसमें शहद और गुलाब जल डालकर इसे अच्छे से मिक्स कर ले जब यह मिक्स हो जाए तो इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं करीब 15 मिनट बाद इसे धो लें इससे चेहरे पर निखार आता है.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में बाजरे की रोटी खाने से मिलते है अनगिनत फायदे, मिलेगी भरपूर एनर्जी

5. नारियल तेल का इस्तेमाल

स्किन पर निखार लाने के लिए सबसे बेहतर विकल्प नारियल के तेल को माना जाता है नारियल का तेल ना सिर्फ आपके चेहरे की चमक को लौट आता है बल्कि यह स्किन को सॉफ्ट भी बनाता है. सर्दियों में बेजान स्किन के लिए नारियल का तेल रामबाण की तरह काम करता है.

यह भी पढ़ें: हमारी इन 5 लापरवाहियों से Fridge में रखा खाना होता है खराब

6. चावल या तिल का स्क्रब

ठंड में चेहरे की चमक को बनाए रखने के लिए समय-समय पर सफाई करना बेहद ही आवश्यक होता है. आप चावल या तिल का स्क्रब बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए चावल और तिल को बराबर मात्रा में लें अब इसे किसी बर्तन में भिगोकर रख दें जब यह अच्छे से भीग जाए तो इसे पीस लें. आप नहाने के पहले इसे चेहरे और बॉडी पर लगाकर मसाज करें. करीब 2 से 3 मिनट तक लगाकर छोड़ दें इसके बाद पानी से धो ले. यह आपकी स्किन की गंदगी को बाहर निकालने में मदद करता है साथ ही आपकी स्किन को हल्दी बनाता है.

यह भी पढ़ें: एक्सरसाइज और डाइटिंग से नहीं कम हो रहा वजन तो अपनाएं यह आसान घरेलू नुस्खे

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.