अगर आप विदेश घूमने के बारे में सोच रहे हैं परंतु पैसे की समस्या की वजह से अपनी घूमने की इच्छाओं को दबा रहे हैं तो फिक्र मत करिए. इस लेख में हम आपको उन देशों के बारे में बताएंगे जहां आप मात्र 40 हजार रुपये में अपना टूर पूरा कर सकते हैं. किसी महंगे रेस्टोरेंट में खाने की बजाय स्ट्रीट फूड्स का आनंद ले सकते हैं. कैब में घूमने की बजाय बस या किसी सस्ते ट्रांसपोर्ट की सहायता ले सकते हैं. अगर आप इन सब बातों को ध्यान में रखेंगे तो यकीनन आपका टूर 40 हजार में पूरा हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: भारत में ही है दुनिया की सबसे साफ नदी, कांच की तरह सबकुछ साफ दिखता है

थाईलैंड

थाईलैंड (Thailand) खूबसूरत होने के साथ-साथ काफी सस्ता भी है. ये जगह भारतीयों के बीच बहुत लोकप्रिय है. यहां की नाइटलाइफ लोगों को बहुत पसंद आती है. एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट डिशेज यहां पर आपको मिल जाएंगी. थाईलैंड दुनिया के कुछ बेहतरीन समुद्र तटों के लिए जाना जाता है. यहां आप कुछ पल शांति के बिता सकते हैं.

राउंड ट्रिप की कीमत- दिल्ली और मुंबई से लगभग 17 हजार रुपये

हॉस्टल- कम से कम 500 रुपये प्रति रात

भूटान

पूर्वी हिमालय के दक्षिणी ढलानों पर स्थित भूटान (Bhutan) एक छोटा सा देश है जो ऐतिहासिक स्थलों और सांस्कृतिक पर्यटक आकर्षणों से घिरा हुआ है. लोग यहां राजसी पहाड़ों, घनी घाटियों और जंगलों को देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं. अगर आपको एडवेंचर बहुत पसंद है तो आप एक बार लैंड ऑफ द थंडर ड्रैगन जरूर जाएं. भूटान भी सस्ती डेस्टिनेशन के लिए काफी मशहूर है. आप यहां पर कम पैसों में खूब मौज-मस्ती कर सकते हैं.

राउंड ट्रिप की लागत- दिल्ली और मुंबई से लगभग 16 हजार रुपये

हॉस्टल- कम से कम 500 रुपये/रात

यह भी पढ़ें: अब हर शनिवार करें लद्दाख की सैर, जानें IRCTC के इस टूर पैकेज की डिटेल्स

इंडोनेशिया

अगर आप विदेश घूमना चाहते हैं और आपके पास ज्यादा बजट नहीं है तो आप इंडोनेशिया जा सकते हैं. ये जगह अपने सांस्कृतिक चीजों के लिए जानी जाती है. यहां का जकार्ता शहर अपने खूबसूरत समुद्र तटों, प्राचीन मंदिरों, बाजारों और वाइल्डलाइफ के लिए प्रसिद्ध है. आप इस जगह पर कम रुपयों में खूब मजे कर सकते हैं.

राउंड ट्रिप की लागत- दिल्ली से लगभग 25 हजार रुपये

हॉस्टल- कम से कम 500 रुपये/रात

वियतनाम

वियतनाम (Vietnam) ऐतिहासिक स्मारकों, प्राकृतिक सुंदरता, शांत समुद्र तटों और टेस्टी खाने के लिए प्रसिद्ध है. इसके अलावा वियतनाम में मंदिरों, शिवालयों और अन्य पवित्र स्थानों की संख्या भी बहुत ज्यादा है. आप यहां जरूर घूमने जाएं. यहां पर आप कम बजट में काफी जगहों पर घूम सकते हैं. आप पैसे बचाने के लिए यहां खाने में स्ट्रीट फूड का मजा ले सकते हैं.

राउंड ट्रिप की लागत- दिल्ली से लगभग 18 हजार रुपये

हॉस्टल- कम से कम 400 रुपये/रात

सिंगापुर

सिंगापुर हमेशा से ही पर्यटकों का पसंदीदा रहा है. यहां भी आप 40,000 से कम रुपये में घूम सकते हैं. आप महंगे रेस्टोरेंट में खाना खाने की बजाय स्ट्रीट फूड्स का आनंद ले सकते हैं. मनोरंजन के लिए यहां की नाइटलाइफ बहुत मजेदार है. इसके अलावा आप समुद्र तट और वाइल्डलाइफ में घूमने की प्लानिंग बना सकते हैं.

राउंड ट्रिप की लागत- दिल्ली से लगभग 18 हजार रुपये

हॉस्टल- कम से कम 400 रुपये/रात

यह भी पढ़ें: IRCTC दे रहा अरुणाचल घूमने का सुनहरा मौका, मिस न करें वरना पछताएंगे